Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121
GKA THOUGHTS – Page 10 – Gopal Krishna Agarwal

Smoking Can Cause Infertility Among Women, Premature Birth Say Doctors

By Gopal Krishna Agarwal,

Smoking in women can cause infertility and premature baby birth, warn doctors as they called for stricter tobacco control policy to save over 1.3 million lives which meet untimely death due to consumption of the deadly product every year in India.

Dr. Uma Kumar, Professor and Head of the Department of Rheumatology, AIIMS New Delhi said that smoking habits among women are on the increase which is a matter of concern. It may result in infertility, cases of which are also rising these days. Also, smoking may lead to premature birth, she warned.

In fact, the doctor said, contrary to the general notion, tobacco consumption affects not only the lungs but many major parts of the body like teeth and bones are seriously damaged. Dr Kumar said that first-hand smoke and secondhand smoke both are equally harmful to health. Kumar was sharing her views at a webinar on the “Prevention of deaths caused by tobacco” organized by Tobacco Free India on the occasion of World Health Day observed recently.

Economist and BJP’s national spokesperson Gopal Krishna Agarwal while participating in the discussion too called for a stricter tobacco-control policy such as increasing the tax on such harmful products which, he said, would not only generate more revenue for the Government’s welfare schemes but also prove beneficial to those who use them by reducing the consumption of these products.

Along with this, the additional revenue earned therefrom could be utilized for the welfare and alternative employment of the poor and tribal who are engaged in tobacco-related business and are victims of exploitation. With this fund, tobacco-cessation centers could also be set up.

He further said that in the case of addictive products like tobacco, awareness among people is not enough, but in such cases, the pricing factor has a big impact. According to the principle of economics, if their price is increased through tax, then it will help in reducing consumption, which will also benefit those who use them. The existing taxes on tobacco products are not enough, he argued.

Agarwal also said that Prime Minister Narendra Modi has taken the resolution to make a healthy India, and in order to fulfill it, along with treatment, preventive measures are also very important. Twenty-eight percent of the adult population of the country is using tobacco products. As various tactics are being adopted by the producers of sin goods to lure students of the age group of 13 to 15 years, the Government has decided to make the tobacco-control laws more stringent.

Not Just Lungs, Smoking Affects Every Cell Of Human Body

By Gopal Krishna Agarwal,

Not just lungs but also every cells of human body and the hard organs like bones and teeth get adversely affected by smoking, said Professor Uma Kumar, Head of Rheumatology at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi.

Kumar said that the first hand smoke and second hand smoke both are equally harmful for health. 

Expressing concerns on rising smoking habits among women, she said that it may result into infertility, cases of which is also rising these days. Also, smoking may lead to premature birth. 

People generally think that smoking affects lungs only, but the case is different, it affects every parts and is one of the important risk factors for growing numbers cases related to autoimmune diseases, Kumar said while speaking on the prevention of deaths caused by tobacco on the occasion of World Health Day. 

The event was organized by Tobacco Free India. 

Dr Vishal Rao of HCG, Bangalore said that the reason for the rapidly increasing cases of oral cancer in India is tobacco products. 

To save the lives of 13 lakh Indians annually, it is need of the hour that the strictness on tobacco products should be increased, said eminent economist and BJP’s national spokesperson Gopal Krishna Agarwal. 

Strong Regulatory Frame Work Needed for Efficient Water Management

By Gopal Krishna Agarwal,

A strong regulatory framework is needed to ensure efficient water management in India, Bhartiya Janata Party (BJP) National Spokesperson Gopal Krishna Agarwal has said. Addressing a virtual event organized by Consumer Unity and Trust Society (CUTS), Agarwal called for the implementation of National Water Framework regulations.

Agarwal, who has co-authored the book, ‘Water an Element of Life: Price Sensitivity and Consumption by the Marginalized’ said water should be provided as a public good to all sections of the society.

Pradeep S Mehta, Secretary General, CUTS, called for putting in place an integrated approach to deal with the issues related to water management.

“Local governments play an essential role in water management. But they are not properly empowered. There is a need to empower local institutions,” said Mehta.

As a consumer, we have the right to water but we need to exercise this right while simultaneously ensuring our responsibility to manage and conserve water,” said Vipul Chatterjee, Executive Director, CUTS.

Mathew Cherian, Chair, CARE India, said traditional knowledge is essential to recharge water. “There is great pressure on groundwater across the country and states like Rajasthan may face severe stress in coming years.

पानी का मूल्ये बढ़ाने पर नहीं महत्व समझाने पर रहे ध्यान

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

भारत पानी की कमी वाला देश नहीं है। हमारे पास पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। फिर भी हमारे दैनिक जीवन में हम इस उपलब्धता को महसूस नहीं करते हैं और हमारे देश का बड़ा वर्ग शुद्ध पानी से वंचित है। कारण ऐतिहासिक रूप से जल संसाधनों का अकुशल वितरण और प्रबंधन है। पानी जीवन के लिए आवश्यक होने के कारण एक बहुत ही संवेदनशील विषय है और इसकी अनेक चुनौतियां और विभिन्न आयाम हैं। जरूरी है कि यह सभी तक समान रूप से उपलब्ध हो, इसका सही उपयोग हो, अच्छी गुणवत्ता हो। इसके साथ ही आंतरिक विस्थापन, व्यावसाईकरण, निजीकरण, शहरीकरण और अंतरराज्यीय संघर्ष भी इससे जुड़े हैं। सरकार के पास इन मुद्दों के समाधान की बड़ी चुनौती है।

घरेलू पानी का उपयोग गरीब परिवार के जीवनयापन का भी एक अभिन्न अंग है। पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को बुनियादी स्तर तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्ववर्ती सर्वे के अनुसार प्रति व्यक्ति घरेलू पानी की खपत और भारतीय मानक (बीआइएस), 2001, दिल्ली मास्टर प्लान, केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और पर्यावरण संगठन और जापान इंटरनेशनल द्वारा दिए गए अनुशंसित मानदंडों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण में कम आय वाले क्षेत्रों में खपत की धूमिल तस्वीर दिखाई देती है।

इंडिया-अर्बन स्लम सर्वे (एनएसएस), 69 वें राउंड के अनुसार, अखिल भारतीय स्तर पर हालांकि स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों में पीने के पानी का स्रोत बढ़ा हुआ दिखता है, लेकिन दूसरी ओर गैर-झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के पीने के पानी के बेहतर स्रोत का प्रतिशत उस के अनुपात से काफी अधिक दिखता है। इससे पता चलता है कि समाज के आर्थिक रूप से निचले और ऊपरी तबके के बीच पानी की उपलब्धता और उपयोग में असमानता बढ़ रही है।

वर्तमान सरकार की जल जीवन मिशन योजना लगभग देश में सभी उन्नीस करोड़ घरों को नल के द्धारा पानी उपलब्ध कराने (हर घर जल) की महत्त्वपूर्ण पहल है और संविधान के अंतर्गत सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसका लक्ष्य हासिल करने से पहले हमें और भी बहुत कुछ करना होगा। पानी की गुणवत्ता, मूल्य और मात्रा सुनिश्चित करनी होगी।

नीतिगत स्तर पर इस लिहाज से कई विचारधाराएं और विचार हैं। विशेष रूप से मूल्य निर्धारण और संरक्षण को लेकर स्पष्टता नहीं है। हमें पानी के विषय पर गहन चर्चा और पारदर्शिता की आवश्यकता है। व्यक्तियों या घरों के व्यावहारिक उपभोग पर पानी के मूल्य के प्रभाव के संबंध में विविध विचार चल रहे हैं। पानी जैसी घरेलू आवश्यक वस्तुओं की कीमत के उपभोग पर प्रभाव को ले कर कई अध्ययनों से पता चलता है कि उपभोग पूरी तरह मूल्य पर आधारित नहीं है। इसके विपरीत कुछ अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि कीमत एक अच्छा जल-मांग प्रबंधन उपकरण हो सकता है। आर्थिक सिद्धांत के आधार पर कीमतों में वृद्धि के साथ अधिकांश वस्तुओं की मांग की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं पर यह सिद्धांत पूरी तरह नहीं लागू होता।

हम यह जानते हैं कि कीमत के बारे में जागरूकता और पानी की कीमत में बदलाव के आधार पर उपभोग में बदलाव मूल्य संवेदनशीलता को मापने के लिए एक संकेतक माना जाता है। इस संकेतक पर हमारे वर्तमान अध्ययन में पाया गया है कि कम आय वाले लगभग 90 प्रतिशत घरों की खपत पानी के मूल्य बढऩे से कम नहीं होगी, क्योंकि मूल रूप से उन घरों में पानी के उपभोग का स्तर पहले से ही आवश्यकता के अनुपात में बहुत कम पाया गया है। पानी पर खर्च की गई व्यक्तिगत आय का कुल आय के अनुपात को एक और पैरामीटर माना जाता है। हमारे अध्ययन के अनुसार औसतन पानी पर खर्च व्यक्तिगत आय, कुल आय का 4.93 प्रतिशत ही है। जैसे-जैसे हम निम्न आय वर्ग से उच्च आय वाले उपनिवेशों में जाते हैं, उनका पानी पर खर्च की जाने वाली आय का अनुपात और भी कम हो जाता है। इसलिए निम्न आय वर्ग की कीमतों की संवेदनशीलता उच्च आय समूहों की तुलना में कहीं अधिक है। इससे यह स्पष्ट होता है की कीमतों का पानी की खपत पर प्रभाव हाशिए पर रहने वाले वर्ग पर ही अधिक होगा।

निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि पानी की मांग अत्यधिक मूल्य-संवेदी नहीं है। मुख्य कारण यह है कि लोग पानी का उपयोग एक आवश्यकता के रूप में ही करते हैं, न कि एक विलासिता के रूप में। इसका तात्पर्य यह भी है कि कीमत बढ़ाने से घरेलू पानी की खपत में उल्लेखनीय कमी नहीं आ सकती है। यह भी मत भूलिए जब तक किसी चीज की कमी बनी रहेगी लोग आवश्यकता की वजह से उसके भुगतान के लिए तो तैयार हो ही जाएंगे, लेकिन पानी जैसी जरूरी चीज के बारे में निर्णय लेते समय लोगों के सामथ्र्य को ही प्राथमिकता देनी होगी। पानी का मूल्य निर्धारण एक महत्त्वपूर्ण नीतिगत निर्णय है। इससे उच्च आय वर्ग की तुलना में गरीब वर्ग ही अधिक प्रभावित होगा।

घर में पानी की बर्बादी को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है घर में पानी बचाने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। कम प्रवाह वाले शावर और नल, दोहरी फ्लशिंग प्रणाली, कपड़े और बर्तन धोने के लिए पानी की बचत करने वाले उपकरण मदद कर सकते हैं। सरकार सभी को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही लागत वसूली के लिए मूल्य निर्धारण और इसके अत्यधिक उपयोग को रोकने में संतुलन बना रही है।

पानी पर आम आदमी के हक़ पर नहीं हो कोई दुविधा

पानी से पेट तो नहीं भरता, लकिन इसके अलावा बिना आप पृथ्वी क्या किसी भी ग्रह पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। जीवन का कोई भी ज्ञात स्वरूप जल के बिना अस्तित्व में नहीं रह सकता। हमारे अस्तित्व से लेकर प्रगति तक के लिए बेहद जरूरी इस संसाधन के महत्त्व को समझते हुए हमें यह भी देखना होगा कि इसका प्रबंधन कैसे हो, यह हर व्यक्ति तक कैसे पहुंचे और साथ ही इस पर मालिकाना हक किसका हो। इस समय भारत में पानी पर अधिकार को अदालतों के विभिन्न निर्णयों के माध्यम से ही तय किया जा रहा है। देश की शीर्ष अदालतों ने कई बार दोहराया है कि संविधान के अनुच्छेद- 21 के तहत जीवन के अधिकार के रूप में सरकार को देश के सभी नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यह वाकई महत्त्वपूर्ण है। अब तक सरकार ने पानी के प्रबंधन और वितरण की राह दिखाने के लिए तीन राष्ट्रीय जल नीतियां बनाई हैं। पानी का उपयोग खेती से लेकर कारोबारी गतिविधियों और रिहायशी इलाकों तक किया जाता है। हालाकि ये सभी क्षेत्र एक दूसरे के साथ मुकाबला करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत और घरेलू उपयोग के लिए पानी की उपलब्धता एक मानव अधिकार है।

भारत के शहरों में पानी की उपलब्धता मानव अधिकार के लिहाज से भी एक बड़ी चुनौती है। साथ ही यह तेजी से हो रहे शहरीकरण के साथ बुनियादी सेवाओं में गुणवत्ता तलाश रहे नागरिकों की अधीरता का कारण भी है। 2019 तक केवल दो करोड़ घरों में पानी के लिए नल के कनेक्शन थे। अब लगभग 9 करोड़ घरों में नल के पानी की उपलब्धता हो गई है। बेशक, केवल नल से पानी का स्रोत होना अच्छी गुणवत्ता या पर्याप्त मात्रा में पानी की कोई गारंटी नहीं है, फिर भी हर घर जल की योजना बहुत महत्त्वपूर्ण है। जहां पानी की पहुंच ही नहीं है, वहां स्वच्छता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए पानी के क्षेत्र में काम करने वालों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी जरूरी है कि लोगों तक पानी की बुनियादी पहुंच सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

हालांकि भारत के संविधान में पानी के अधिकार को स्पष्ट रूप से संरक्षित नहीं किया गया है, लेकिन अदालतों की ओर से इसकी व्याख्या की गई है कि जीवन के अधिकार में पर्याप्त पानी का अधिकार शामिल है। भारत में जल के अधिकार के लिए न्यायिक दृष्टिकोण स्पष्ट है। इसका मूल भाव है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को जीवन की बुनियादी सुविधा के लिए जल प्रदान किया जाए । स्वच्छ पेयजल तक पहुंच का संवैधानिक अधिकार भोजन के अधिकार, स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार और स्वास्थ्य के अधिकार से जोड़ा जा सकता है। ये सभी संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के अंतर्गत संरक्षित हैं। संविधान के अनुच्छेद 21 के अलावा, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में भी समुदाय के भौतिक संसाधनों पर समाज के सभी वर्गों के लिए समान पहुंच के सिद्धांत को मान्यता दी गई है।

भारत में भूजल के अधिकार को भूमि के अधिकार के साथ जोड़ कर देखा जाता है। भारतीय सुगमता अधिनियम, 1882, भूजल के स्वामित्व को भूमि के स्वामित्व से जोड़ता है। इस कानून की परिभाषा यह भी बताती है कि यदि आपका पड़ोसी बहुत अधिक पानी निकालता है और जल स्तर को कम करता है, तो आपको उसे ऐसा करने से रोकने का अधिकार है। इस प्रकार, भूजल के दोहन के किसी व्यक्ति के अधिकार की भी सीमाएं हैं। अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में देखें तो 28 जुलाई 2010 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्पष्ट रूप से पानी और स्वच्छता प्रदान करने के मानव अधिकार को मान्यता दी है। साथ ही स्वीकार किया है कि स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता का अधिकार मानवाधिकारों की प्राप्ति के लिए आवश्यक हैं।

नई परिस्थितियों में पानी से जुड़े अधिकारों और कानूनों का दायरा काफी व्यापक है। भारतीय न्यायपालिका ने इस लिहाज से सकारात्मक दृष्टिकोण भी अपनाया है, जो अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों के अनुकूल ही है। भारतीय संविधान की समीक्षा करने वाले राष्ट्रीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पानी के अधिकार संबंधी स्थिति में संवैधानिक प्रावधान के माध्यम से स्पष्टता लाने की जरूरत बताई है। इसके लिए सुरक्षित पेयजल के अधिकार के रूप में एक नए अधिकार को शामिल करने की सिफारिश भी इसने की है। राष्ट्रीय जल कानून 2016 सही दिशा में एक कदम था, लेकिन दुर्भाग्य से यह संसद में पास नहीं हो पाया। पानी के प्रावधान के लिए विभिन्न सरकारों और संस्थाओं के अधिकारों-कर्तव्यों को स्पष्ट रूप से दे रखने वाला कानून समय की आवश्यकता है।

यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हर व्यक्ति तक आसानी से पानी पहुंच सके|

गोपाल कृष्ण अग्रवाल अध्यक्ष, जलाधिकार फाउंडेशन

युथिका अग्रवाल सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र, दिल्ली विश्वविद्यालय

E-Shram Portal: an effort for the welfare of marginalized workers

Introduction

E-Shram portal is a data base for unorganized sector workers developed by Ministry of labour and employment (MOLE) which is linked with Aadhar. Unorganized workers receive an e-Shram card/id on digital form after registration at the portal. They also can update their profiles through portal or mobile app. This app will help in creating awareness about various welfare programmes and entitlements for the workers in the unorganized sector.

Although registration was recommended by the National Commission for Enterprises in the Unorganized Sector (NCEUS) and made mandatory by Unorganized Workers’ Social Welfare Act 12 years ago, thanks to Narendra Modi Govt’s recent initiatives that the e-Shram portal has been actively to target in the unorganized sector workers. In May 2021 the Supreme Court also issued a ruling for introducing a temporary, comprehensive and universal registration system for informal workers and rotating migrants. In fact, both informal worker and rotating migrants are alternatively known as unorganized sector workers.

As per Periodic Labour Force Survey PLFS (2018-19), nearly 88 per cent of workers are engaged in the unorganized sector while it contributes nearly 52 per cent to our GDP. On the contrary, the organized sector contributes nearly 48 per cent to the GDP while it employs hardly 12 per cent of the entire workforce. This indicates the glaring in equality in the distribution of income. So far it has been impossible to provide any timely relief, forget about providing social security because it is difficult to exactly identify the large number of invisible unorganized sector workers. The NSSO survey which are conducted at different points of time, do not adequately capture their extent and magnitude. E-Sharm Portal is a right step in this direction.

The Benefits for the Registered Workers

The Universal Account Number on e-Shram card will be acceptable all over the country for obtaining social security benefits such as insurance coverage, maternity benefits, pensions, educational benefits, provident fund benefits, housing schemes etc. For the social security benefits the workers need to add the details of their identification like, name, occupation, address, education qualifications, skill, etc. on the portal. Also, through e-Shram card, the migrant workers can take admission for their children in the nearby school, which is one of the major problems, they are facing now. The e-Shram id will be used as their identity card. Further, the beneficiaries will get benefit Rs 2 lakh on death or permanent disability and Rs. 1 lakh for partial disability under the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY).

The Progress

The e-Shram portal has been made available to states/UTs to register all eligible workers in the unorganized sector including construction workers, migrant workers, gig and platform workers, street vendors, domestic workers, agriculture workers, milkmen, fishermen, truck drivers etc. The eligible workers can register through, over four lakh Common Service Centres (CSCs), which act as access points for delivery of digital services. As on 30th December 2021, the portal has registered around 162 million workers, 67% which are from five states: Uttar Pradesh, West Bengal, Bihar, Odisha and Jharkhand. These are the major states as far as the number of registrations on E-Shram portal is concerned (see Fig-1).

Figure 1: Share of Major States (in %) in total registration on E-Shram Portall

As shown in Figure-1, these five states account for around seventy per cent of total registration. From which Uttar Pradesh has the highest enrollment, followed by west Bengal, Odisha and Jharkhand.

The portal also collects data of unorganized workers with regards to their occupations. As we know, occupational structure in Indian economy depends upon three different sectors viz., agriculture (primary) industry (secondary) and services (tertiary). In E- shram portal shows that 62 percent of people have enrolled in the primary sector which is higher than the other sectors. Agriculture and construction sectors engage the maximum number of workers in the unorganized sector. The relative distribution of various occupations among the registered workers is shown in Figure 2.

Figure 2: Percentage Distribution of registered workers by major occupations

Apart from agriculture and construction, many more have registered in this portal from different occupations like, domestic and household workers, apparel sector workers, automobile and transport sector workers, electronics and hardware workers, capital goods workers, education, healthcare, retail, tourism and hospitality, food industry. Besides occupation, the portal also collects data on the gender of the workers. Given the number of registration so far, the distribution by gender is presented in figure 3.

Figure 3: Registration of workers by gender (in %)

As shown in figure 3, gender-wise analysis of e-Shram portal registrations shows that more females have registered than the males. For the females it is around 52 per cent while the rest 48 per cent comprise of male workers. Certainly, higher registration of female workers is surprising given their lower participation in labour force. Further the e-Shram portal data suggested that around 94 per cent of workers registered earn an income of Rs. 10,000 or below, per month. Also, the collected data reveals that a large number of workers are young i.e. around 61 per cent of registered workers belong to 18-40 age group. Moreover, the portal also records the migration status. However, the information getting collected is highly inadequate to draw any concrete inference about the status of migrant workers.

Conclusion

The portal is part of digitization process that has assumed a crucial part in prospering the Indian economy. The “make in India” drive has given a gigantic push to digitalization of India, with the help of digital technologies, such as artificial intelligence (AI) and machine learning (ML), remote sensing, big data, block chain and IoT. Thus, the e-Shram portal: the exceptional drive is a much-needed development as it will bring unorganised laborer’s data under one umbrella which will help the Govt. to address their concerns.

Govt’s Prudent Economic Policies Made India Better Placed To Deal With Pandemic Crisis; BJP

By Gopal Krishna Agarwal,

The BJP on Thursday said India is better placed than many other countries to deal with the economic fallout of the Covid pandemic due to the Narendra Modi government’s prudent policies and criticized several opposition-ruled state governments for not slashing Value Added Tax on petrol and diesel after the Centre reduced the excise duty.

BJP spokesperson Gopal Krishna Agarwal said the cut in petrol and diesel prices by the Centre and several states, mostly ruled by the BJP-led NDA, will hand over Rs 88,000 crore in the hands of consumers as the central government works to boost demand and noted that nine states – Andhra Pradesh, Jharkhand, Maharashtra, Tamil Nadu, Telangana, Chhattisgarh, West Bengal, Delhi and Kerala – have not reduced VAT.

He said unlike many countries India did not resort to uncontrolled fiscal deficit financing which has made it much better placed to deal with inflationary pressure being felt across the world, including in the US and Europe.

The Modi government resorted to staggered fiscal stimulus and gave sector-specific packages while helping the most vulnerable people with direct benefit transfer, he said.

Alleging the the UPA rule during 2004-14 was a lost decade economically for India.

त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए दोगुने ग्राहक तैयार, ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल भुगतान पर सभी का जोर

गोपालकृष्ण अग्रवाल,

आर्थिक विषज्ञ

लोकल सर्किल के एक सर्वे में कहा गया है कि मई के महीने में केवल 30 फीसदी उपभोक्ता त्योहारी सीजन में खऱीदारी की योजना बना रहे थे, जबकि सितंबर महीने में 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे आने वाले त्योहारी सीजन में घरेलू उपभोग के लिए खरीदारी करेंगे। इस प्रकार खरीदारी के लिए तैयार उपभोक्ताओं की संख्या में 100 फीसदी का सुधार आया है…

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर है। मई महीने की तुलना में दोगुने ग्राहक आगामी त्योहारी सीजन में खरीदारी करने के लिए तैयार हैं। मई में केवल 30 फीसदी ग्राहक ही खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, जबकि सितंबर महीने में यह आंकड़ा दोगुना बढ़कर 60 फीसदी हो गया है। कुल खरीदारी में बड़ा हिस्सा ऑनलाइन बाजार के हिस्से जाने वाला है तो दुकानों की रिटेल खरीद को कुल खरीद का लगभग 48 फीसदी हिस्सा मिलने वाला है। सामानों की खरीद में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और त्योहारी सीजन के उपहार सबसे ऊपर रहने वाले हैं। आर्थिक विशेषज्ञ इसे अर्थव्यवस्था के सुधरते संकेत के रूप में देख रहे हैं।

लोकल सर्किल के एक सर्वे में कहा गया है कि मई के महीने में केवल 30 फीसदी उपभोक्ता त्योहारी सीजन में खऱीदारी की योजना बना रहे थे, जबकि सितंबर महीने में 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे आने वाले त्योहारी सीजन में घरेलू उपभोग के लिए खरीदारी करेंगे। इस प्रकार खरीदारी के लिए तैयार उपभोक्ताओं की संख्या में 100 फीसदी का सुधार आया है।

खरीदारी के लिए तैयार कुल उपभोक्ताओं में आधे से कुछ ज्यादा 52 फीसदी ने कहा कि वे यह खरीदारी ऑनलाइन बाजार से करेंगे, जबकि 48 फीसदी उपभोक्ता बाजार में जाकर चीजें पसंदकर खऱीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं। खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं में 55 फीसदी ने कहा कि वे स्मार्टफोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 67 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे कपड़े और फैशन से जुड़े उत्पाद खरीदेंगे।


दीपावली के सीजन में दिए जाने वाले उपहारों के कारण ड्राइफ्रूट या मिठाइयों की खरीद में भी उछाल आएगा। लगभग 72 फीसदी उपभोक्ता ड्राईफ्रूट, चॉकलेट या मिठाइयां खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। 48 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे अपने प्रियजनों के लिए ऑनलाइन सामान खरीदेंगे तो 42 फीसदी उपभोक्ता अपने आसपास की दुकानों से उपहारों की खरीद करेंगे।

दो-तिहाई डिजिटल पेमेंट

ऑनलाइन खरीदारी और डिजिटल पेमेंट अब सामान्य ट्रेंड बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 66 फीसदी उपभक्ताओं ने कहा है कि वे खरीद के लिए ऑनलाइन माध्यम या डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे। यह सर्वे देश के 396 जिलों में 1.15 लाख उपभोक्ताओं और 38 हजार घरों में लोगों से बातचीत कर तैयार किया गया है। इसमें 67 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं शामिल थीं।

हर मानक दिखा रहे अर्थव्यवस्था में तेजी

आर्थिक विशेषज्ञ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अमर उजाला से कहा कि अर्थव्यवस्था के हर बड़े मानक सुधार का संकेत दे रहे हैं। अर्थव्यवस्था के अग्रिम सेक्टर के उद्योगों में 11.2 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी वृद्धि हो रही है। केंद्र का जीएसटी कलेक्शन हर महीने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। 81 फीसदी कामकाजी श्रमिकों का वेतन कोरोना पूर्व काल की स्थिति में आ गया है। बजटीय घाटा लगातार कम हो रहा है। ये संकेत बता रहे हैं कि अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में आ रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि अब तक खुदरा सामानों की बिक्री, मांग में कमी और रोजगार के मोर्चे पर अपेक्षित सुधार न होना चिंता का कारण बना हुआ था। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है और निर्माण कार्यों में तेजी आने से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। इससे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता में सुधार आया है।

वहीं, कृषि उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी और फसलों की खरीद से किसानों के हाथ में पैसा पहुंचा है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक क्षमता सुधरी है। इन सब प्रयासों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है कि लोगों की खरीद क्षमता में सुधार आ रहा है और बाजार में मांग में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में यह गति बनी रहने की उम्मीद है।

भरोसेमंद नहीं आंकड़े

दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर डॉ. आभास कुमार ने अमर उजाला से कहा कि इन आंकड़ों पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता। तकनीकी जानकारी न रखने वाला व्यक्ति भी बाजार में निकलकर देख सकता है कि लोगों के कामकाज में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है और दुकानों में खरीद अभी कोरोना पूर्व के काल में नहीं आया है। ऐसे में अर्थव्यवस्था के बहुत तेज सुधार के दावे सही नहीं लगते।

प्रो. आभास कुमार के अनुसार, ज्यादातर मानकों के मामले में सरकार कोरोना काल से आज के आंकड़ों की तुलना कर अर्थव्यवस्था के बेहतर होने की बात कह रही है जो भ्रामक सूचना है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था एक तिहाई कामकाज के भरोसे चल रही थी। दो तिहाई कामकाज पूरी तरह से ठप था और अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड गिरावट हुई थी। इसलिए उस स्थिति से तुलना कर आज बेहतरी का दावा करना उचित नहीं है।

हालांकि, यह सही है कि केंद्र-राज्य सरकारों ने अपने-अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते जारी किए हैं, इससे इनकी खरीद क्षमता बढ़ी है और ये आने वाले त्योहारी सीजन में खरीदारी कर बाजार को एक गति देने का काम कर सकते हैं। लेकिन पूरे देश की आबादी में बेहद सीमित हिस्सा रखने वाला सरकारी नौकरी पेशा वर्ग इतनी बड़ी क्षमता नहीं रखता, जिससे उसके आधार पर पूरे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आने का दावा किया जा सके।

बाजार के कामकाज में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी यह 50-60 फीसदी तक ही वापस आया है। बेरोजगारी अभी भी चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है और हर चीजों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ रही है। ऐसे में अर्थव्यवस्था ठीक हो गई है और लोगों की क्रय क्षमता वापस आ गई है, इस मनोवैज्ञानिक स्तर तक पहुंचने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

 (ये लेखक के अपने विचार हैं)

What Should We Opt For – Private Currencies Or Central Bank- Promoted Digital Currencies?

By Gopal Krishna Agarwal,

Crypto currencies have generated a lot of debate because of their storage value and being used as an asset class. It is a borderline case where it is not illegal to hold crypto currencies, but

but there is a lot of anxiety that the Government is contemplating banning them. Reserve Bank of India has shown its reservation on the use of crypto currencies. The Supreme Court has not taken any position as such other than asking the Government to draft laws and make its stand clear on the regulatory side.

According to recent media reports, there are about 8 million investors in India, holding investments of $ 1.4 billion in various crypto currencies. Several exchanges across India deal in these currencies, facilitating trading, settlement, and promoting crypto currencies. The whole ecosystem is operating in an unregulated regime, neither being illegal with markets ripe with speculations that the Government is ready to ban them at any point of time in the near future. The investors and the intermediaries operate in an uncertain environment and live in anxiety, leading to hyper speculation…

The basic purpose of currencies/money is to facilitate transactions and help in exchange for value. But currently, crypto currencies are not being used as a medium of exchange or for transactions but are seen as an asset class having storage value. This is because of the regulatory gaps at present. Recent developments show that the time has come to fill up this gap as soon as possible.

In 2019, the Government came out with a bill banning crypto currencies, but the Bill did not see the light of the day and got lapsed, leading to further uncertainty and lack of clarity on the subject.

The draft bill in 2019 banning crypto currencies recommended jail term up to 10 years and huge financial penalties on people who mine, generate, hold, sell, transfer, dispose of, issue or deal in crypto currencies.

RBI also came out with a circular on April 6, 2018, forbidding banks from entertaining customers having exposure and dealing in crypto currencies…. This circular was quashed by Supreme Court in its judgment on Internet and Mobile Association of India verses RBI on March 4, 2020, citing, lack of legislation and laws on these currencies, noting that in the absence of any legislation, the RBI cannot impose disproportionate restrictions, like banning buying and selling of crypto currencies. The RBI then officially withdrew the said circular .

While cautioning banks to deal with any kind of exposure with these currencies….

Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman when asked a question on the government stand on the status of crypto currencies, said that “I can only give you this clue that, we are not closing our minds, we are looking at ways in which experiments can happen in the digital world and crypto currencies”, she further added that, “there will be calibrated position taken”.

The Government’s initial plan was to ban private crypto assets while promoting block chain – a secure database technology that can revolutionize international transactions and are the backbone of virtual currencies. Digital currencies across the world are making inroads into financial transactions because of their ease and secured nature. But global central banks, including RBI, vary illegal money getting into the system. with no central bank’s control on financial flows due to lack of one central entity and use of decentralized distributed ledger technology (DLT).

The backbone of crypto currencies is the block chain technologies with distributed ledger technology. The use of distributed ledger technology, which is efficient, secured and is less prone to frauds.
The decentralized database leads to more and more disintermediation, which is cost-effective.

सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त करना लाभार्थियों के लिए होगा आसान

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ई-रुपी वाउचर लान्च किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘यह सरकारी वितरण के लक्षित, पारदर्शी और रिसाव मुक्त वितरण में मदद करेगा। ई-रुपी इस बात का प्रतीक है कि लोगों के जीवन को प्रौद्योगिकी से जोड़कर भारत कैसे प्रगति कर रहा है।’ वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो उनके समक्ष सरकारी वितरण तंत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले रिसाव को रोकने की चुनौती थी। सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं का समुचित लाभ उनके योग्य लाभार्थियों तक सुगमता से नहीं पहुंच पा रही थी।

लिहाजा सामाजिक कल्याण लाभ के लिए वितरण तंत्र को सुव्यवस्थित करने की उन्होंने व्यवस्था की, ताकि भ्रष्टाचार और अन्य रिसावों को रोका जा सके। उन्होंने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की ऐतिहासिक पहल करते हुए बैंकों में सभी देशवासियों के जन-धन खाते खोलना, उसे आधार कार्ड से जोड़ना और आनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए डिजिटल तकनीकों के उपयोग के द्वारा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम को लागू किया गया। आनलाइन भुगतान तकनीक के लिए अधिक से अधिक एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआइ) विकसित की गई और उनके माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि स्थानांतरित करने की व्यवस्था आरंभ की गई। 

आम आदमी के जीवन में क्रांति लाने के लिए वित्तीय तकनीकों का उपयोग करना प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। फिनटेक के माध्यम से किए जाने वाले समाधानों के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और डाटा मैनेजमेंट का उपयोग करके नवाचार के लिए स्टार्ट-अप्स को वह निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं। टैक्स रियायतों के माध्यम से स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और फिर उसके लिए निवेश योग्य धन उपलब्ध कराने के साथ, सरकार का एक स्पष्ट रोडमैप है। अटल इनोवेशन मिशन के माध्यम से अकादमिक और उद्योगों को जोड़ने के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा नवाचार को प्रोत्साहन के लिए समूची पेटेंट व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की नई पहल है।

इस डिजिटल परिवर्तन ने अमीर और गरीब, शहरी और ग्रामीण आबादी के बीच तकनीकी दूरी को कम करने में मदद की है। पंचायत स्तर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का एकीकृत तंत्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म के तहत भी कंप्यूटर सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित करके लोगों के जीवन को सुगम बनाया जा रहा है। प्रौद्योगिकी समाधानों ने सरकारी निर्णय और उसके कार्यान्वयन में मानवीय हस्तक्षेप को काफी हद तक कम कर दिया, जिससे सभी को अपने दैनिक जीवनयापन में सुविधा मिली है। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए आनलाइन समाधान मानवीय हस्तक्षेप को कम करता है और इसमें भ्रष्टाचार की आशंकाएं भी कम होती हैं।

डिजिटल इंडिया पहल जैसे जीएसटी का कार्यान्वयन, वर्चुअल ई-मूल्यांकन, सरकारी ई-मार्केट प्लेटफार्म, डिजिटल लाकर, ई-मंडियां, 59 मिनट में पीएसबी लोन, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम, टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा और अब ई-रुपी वाउचर ने आम लोगों के जीवन को बदल दिया है। सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में हम सफल रहे हैं, चाहे वह लक्षित व्यक्तियों तक सामाजिक लाभ पहुंचाना हो या व्यवसाय करने में आसानी हो या फिर लाभ वितरण और शासन के लिए भ्रष्टाचार मुक्त तंत्र का निर्माण करना हो। जुलाई में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ) के जरिये रिकार्ड 324 करोड़ लेन-देन किए गए हैं। राशि की बात करें तो इस प्लेटफार्म से 6.06 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन किए गए।

केंद्र सरकार करीब 300 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लक्षित लाभार्थियों को 17.5 लाख करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित करने में सफल रही है और इस राशि को गलत हाथों में जाने से रोककर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये की बचत करने में भी सफल रही है। इस साल सरकार ने न्यूनतम मूल्य पर खाद्यान्न खरीद कर किसानों के खाते में 86 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत भी बड़ी राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। ई-रुपी वाउचर की नई पहल लक्षित व्यक्ति तक फंड ट्रांसफर करने के लिए एक अभिनव साधन बनकर उभरेगी।

जब सरकार ई-रुपी वाउचर जारी करती है, तो वह सुनिश्चित करती है कि फंड का उपयोग केवल निश्चित उद्देश्य के लिए ही किया जा सकता है। यह व्यक्ति-विशिष्ट भुगतान प्रणाली प्री-पेड उपहार-वाउचर के रूप में कार्य करती है, जिसे निर्धारित सेवा केंद्रों पर भुनाया जा सकता है। यह योजना सेवाओं के प्रायोजकों, लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर साथ ले आएगी। एक बार जब यह वाउचर किसी निजी संगठन या व्यक्ति द्वारा जारी किया जाएगा, तो उसे इस बात का भरोसा होगा कि इस निधि का उपयोग उनके निर्देशानुसार ही होगा।

दरअसल सरकार ‘पुश माडल’ पर काम कर रही है, जहां योजनाओं की घोषणा की जाती है, लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं और सरकारी अधिकारियों को उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार बनाया जाता है, न कि ‘पुल माडल’ पर जहां नागरिकों को लाभ लेने के लिए सरकारी विभागों के पीछे भागना पड़ता है। ई-रुपी वाउचर की पहल लक्षित व्यक्ति तक रकम हस्तांतरित करने की दिशा में सार्थक साबित हो सकती है। इस व्यवस्था के माध्यम सरकारी धन के रिसाव को नियंत्रित किया जा सकेगा।

[राष्ट्रीय प्रवक्ताभाजपा]