Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121
GKA THOUGHTS – Page 9 – Gopal Krishna Agarwal

‘India has become engine of growth for global economy’

By Gopal Krishna Agarwal

National Spokesperson of BJP,

While many countries in Europe are reeling under recession, India is an outlier, one of the fastest growing economies in the world and attracting the highest fdi

India has become the engine of growth for the global economy under the present government at the Centre, headed by Prime Minister, Narendra Modi. When we came to power in 2014, our economy was facing twin balance sheet problem, the banks were extremely weak and the corporate sector was highly leveraged and not in a position to service debts. Due to several initiatives, the economy is deleveraged and the banking sector is strong now, says Gopal Krishna Agarwal, National Spokesperson of Bharatiya Janata Party, in an exclusive interaction with Bizz Buzz

What is your view about India becoming $5 trillion economy?

Very heartening to know that, Indian GDP is moving towards $5 trillion, not only Indian economy is doing good, it is the fastest growing major economy of the world for two consecutive years, and is poised to be the same for the coming year too. In fact, India has become the engine of growth for the global economy. When we came to power in 2014, our economy was facing twin balance sheet problem, the banks were extremely weak and the corporate sector was highly leveraged and not in a position to service debts. Due to several initiatives, the economy is deleveraged and the banking sector is strong now. Banking Sector reforms include NPA resolution, IBC and Capital infusion. Thus, the country’s economy is deleveraged, and can go for fresh investments from the private sector. Leadership and vision makes all the difference, it was possible due to able macroeconomic management by Modi government.

What is your view on inflation? Inflation has come down from double digit to less than 5 per cent to at 4.25 per cent retail inflation and food inflation at 2.91 per cent. What is your comment on GDP growth? As per NSSO data Indian GDP growth rate is at 7.2 per cent (despite global headwind) and Q4 GDP growth rate is 6.1 per cent YoY, punctures hole in the narration of pent up demand. Earlier, predictions had been made that the GDP growth rate will come down going forwards. But figures show that Indian economy is headed in the right direction and there is considerable momentum. Please throw some light on collection of direct and indirect taxes.
GST collection in April 2023 was at Rs 1.87 lakh crore, despite reduction in average net GST rate to 11.6 per cent as per RBI report. Similarly, direct tax collection was to the tune of Rs 16.61 lakh crore, an increase of 17.63 per cent over last year (FY23). Of course, we achieved this in spite of reduction in corporate tax and higher exemption in personal tax. Your view on other economic parameters like PMI, IIP etc. Purchase manager Index (PMI) for the manufacturing sector currently stands at 57.2 whereas in case of services sector, it was at 62, which shows the highest after 13 years. Both are in the expansionary mode. Coming on IIP, the figure for April is 4.2, up from March 2023, shows robust growth in the manufacturing sector. In terms of infrastructure standing, Capex of government has increased to 3.3 per cent of GDP. Average share of Capex to total expenditure is 16.8 per cent, this shows increase in the quality of expenditure of the Union Government.

How can we say that the country was having its robust economy at present? Well, major data points to robust economy include FDI in year 21-22 was $84.8 billion, exports have crossed $770 billion in 2022-23. Moreover, the country has the third largest startup ecosystem and 115 Unicorns. Besides, India boasts of having the highest digital payment at Rs 15,468 lakh crores value digital transactions. Not only that, India ranks first in fintech adoption. We are among the top mobile manufactures in the world. Above all, Air India disinvestment is the best example of privatisation of PSE policy. How can we say that govt is moving in the right direction? Govt has been working in a team spirit with the financial institutions particularly RBI and Ministry of Finance. The test of independence of an institution is not an adversarial relation with the govt but working together to make a strong economy. Leadership and vision makes all the difference, able macroeconomic management by Modi government, the counter cyclical measures taken by the RBI and the ministry and staggered approach in the fiscal stimulus package- Aatma Nirbhar Bharat Package have helped the Indian economy to recover post Covid, and manage inflation, recession and fiscal deficit. Give some examples of formalisation of economy and policy reforms. They include GST, E assessment, DBT, financial inclusion, IBC, PLI, fintech, UPI, digital India, audit trail. Can you explain future orientation of Budget? This is visible by facts like AI, renewable energy, blockchain, green hydrogen, connectivity, cultural economy (art, culture, music, dance, food, festival, architecture, tourism).

What are the major achievement of Narendra Modi govt? The major achievements have been management of Covid pandemic and economic recovery package thereafter. The pandemic has caused global disruption among major economies. US the largest economy in the world is facing unprecedented inflation not seen for the last 40 years of its history. One country after another in Europe reeling under recession whether it’s UK, Germany, France and, even China has not come out of the shock it received from the forced lockdown during Covid19. India is an outlier, one of the fastest growing economy in the world, attracting highest FDI. Banks after banks in US and Europe are failing and are going for bankruptcy. There central banks do not seem to have the road map to deal with the situation. They lack institutional capability to oversee crisis. Contrast this the way our government and institution have dealt with the problem of pandemic. Due to visionary approach and concerted efforts of the government and the institutional resilience to meet the crises, all the three major macro-economic parameters inflation, recession and fiscal deficit are in healthy domain. International institutions, Morgan Stanley report points towards healthy growth prospects for the Indian economy. Google’s Economy report says that internet economy of India will grow 5 times between 2023 and 2030 and will contribute about 12-13 percent of GDP. Enablers like Aadhar, UPI, Digi locker, ONDC, Unified Health interface, India stack, Rupay and NPCI network abroad and software services is expected to be a big export growth area. On this background I would like to state that the global interest in India is steaming from the realization that in the coming decades the economic activity is moving toward India. India will be a major driver for global economy. All this is because we have a determined and visionary leadership in Shri Narendra Modi Ji.

भारत हाल के वर्षो में बड़ी वैशविक शक्ति के रूप में उभड़ा है

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

भारत अगर आने वाले समय में अपने आप को विश्वगुरु के स्थान पर देखता है, तो आवश्यक है कि वह आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा हो। वैश्विक पटल पर आर्थिक महाशक्ति हुए बिना कोई भी देश हमारे नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगा। चाहे कूटनीति का क्षेत्र हो या व्यापारिक आदान-प्रदान की संधि, सीमा विवाद, पर्यावरण के विषय, पानी का बंटवारा सभी क्षेत्र में आर्थिक रूप से सशक्त देश की ही बात मानी जाती है। यहां तक कि आयात-निर्यात के विषय भी आर्थिक सक्षमता के आधार पर ही तय किए जाते हैं। आज कूटनीतिक स्तर पर भारत का जो प्रभाव बढ़ रहा है, उसका महत्वपूर्ण कारण भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति है। हम ही नहीं, विश्व भी आज मान रहा है कि आने वाले समय में भारत का आर्थिक विकास बहुत तेज गति से होगा। आने वाले दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के सकल घरेलू उत्पाद के अनुसार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है। हमारे यहां विश्व में सबसे ज्यादा निवेश हो रहा है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संपन्न हुआ है। उसने दिखा दिया कि भारत में निवेश के लिए विश्व के लोग बहुत लालायित हैं। कुल निवेश का लक्ष्य दस लाख करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन अनुबंध साढ़े तैंतीस लाख करोड़ रुपये के हुए हैं। अभी भारत की टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका से 800 हवाई जहाज खरीदने का सौदा किया है, जिसका स्वागत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रोन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देकर किया।

कोविड महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था महंगाई, मंदी और बजटीय घाटे के चक्रव्यूह में फंस गई है। हर जगह मंदी के संकेत दिखने लगे हैं। चाहे अमेरिका हो, या चीन या यूरोप जैसे विश्व के आर्थिक रूप से विकसित देश हों या फिर पाकिस्तान, श्रीलंका, तुर्की जैसे विकासशील देश सभी के आर्थिक विकास की गति डगमगा गई है। इनके द्वारा कोविड महामारी से निजात पाने के लिए जो नीतियां अपनाई गई थी, वह सकारात्मक परिणाम नहीं ला पाई हैं।

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपनाई गई आर्थिक-सामाजिक नीतियों के परिणामस्वरूप भारत आज विश्व की सबसे तीव्र गति से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया में अग्रणी अर्थव्यवस्था वाले देश में शुमार है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अपना देश महंगाई को नियंत्रित करने में सफल है। दुनिया के अनेक देशों में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। हमारी अर्थव्यवस्था मंदी से उभरकर रफ्तार पकड़ चुकी है और अब इस बजट में स्पष्ट कर रूप से वित्तीय घाटे को पाटने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। आने वाले वर्ष में वित्तीय घाटा 5.9% हो जाएगा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह 4.5% रहेगा, ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

चाहे फार्मा का क्षेत्र हो, वैक्सीन की बात हो, डिफेंस में तेजस फाइटर प्लेन का निर्यात हो, यूपीआई द्वारा डिजिटल लेनदेन का कार्य हो, ऊर्जा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा या वैकल्पिक ऊर्जा हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, ऑटोमोबाइल का उत्पादन हो, सब क्षेत्रों में भारत अग्रणी भूमिका में आ रहा है। 5जी और कार्बन उत्सर्जन में हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। सड़क निर्माण, रेल मार्ग, संगीत, नृत्य कला, उत्सव आर्किटेक्चर सभी की भारत में समृद्धि के रहते हुए पर्यटन की प्रचुर संभावनाएं हैं। चाहे बहुराष्ट्रीय प्लेटफार्म हो जैसे जी-20, डब्लूईएफ, विश्व व्यापार संगठन, ओईसीडी, क्वाड, एससीओ या संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् की सदस्यता, सभी में भारत की भूमिका बढ़ती जा रही है। वैश्विक स्तर पर भारत के प्रधानमंत्री की राय सुनी जाती है, मानी जाती है।

द्विराष्ट्रीय व्यापार समझौतों के प्रति भी सभी देशों का रुझान भारत की ओर बढ़ रहा है। हम संयुक्त अरब अमीरात, यूरोप और अमेरिका से व्यापार संधि कर रहे हैं। आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के अनुसार भारत आर्थिक महाशक्ति अवश्य बनेगा। देश में जिस तरह के आर्थिक नीतिगत रिफ़ार्म की आवश्यकता है, उसे मजबूत इच्छाशक्ति के साथ लागू करने वाला यह बजट 2023-24 है। श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का 2023-24 वाला बजट अमृत काल की आधारशिला रखेगा। और भारत को विश्वगुरु के स्थान पर ले जाने वाला बजट है।

सरकार का आधारभूत संरचना के लिए व्यय बढ़ाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित रखना अपने देश के चौतरफा विकास को सुनिश्चित करेगा। भारत की मजबूत आर्थिक व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इस पर कुल पूंजीगत व्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास से आर्थिक तरक्की को तेजी मिलेगी।

इस बार सरकार ने किसी भी प्रकार के नए कर भी नहीं लगाए हैं और सभी करदाताओं को राहत प्रदान की है। अपने आधारभूत संरचना निर्माण व जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास आवास योजना, छोटे मध्यम और मझोले उद्योगों की सहायता, कृषि एवं सहकारी क्षेत्र को विशेष राहत दी है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अगर सरकार आधारभूत क्षेत्र में एक रुपया खर्च करती है तो उससे अर्थव्यवस्था में तीन रुपये के लगभग की मांग सृजित करने की क्षमता होती है और वहीं सरकार द्वारा सीधी आर्थिक मदद में एक रुपये में से पंचानबे पैसे की मांग ही सुनिश्चित हो पाती हैं।

छोटे करदाताओं को विशेष राहत मिली है। सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हर व्यक्ति को शून्य टैक्स देना पड़ेगा। युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्रों का निर्माण, कर्मयोगी योजना में हाथ से काम करने वालों के सशक्तीकरण का विशेष प्रावधान है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वैकल्पिक ऊर्जा जैसे हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और हरित विकास के तहत कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाएगा। नए महत्वपूर्ण क्षेत्र जो आने वाले समय में देश को वैश्विक स्तर पर स्थापित करेंगे जैसे कृत्रिम बुद्धिमता और 5G सेवा पर ध्यान केंद्रित किया गया है और विशेष सहायता सहायता के प्रावधान किये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी बड़ी पहल की गई है। समुद्र के तट पर मैनग्रोव पौधरोपण और नमभूमि में वन संपदा को संरक्षित करने की भी घोषणा महत्वपूर्ण है।

‘गरीब कल्याण’ हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस बजट में करीब 2 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान से सभी अंत्योदय वाले परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देने की योजना को एक साल और बढ़ाने की भी घोषणा की गई है। मत्स्य पालन में शामिल लोगों को सक्षम बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार भंडारण क्षमता बढ़ाएगी। मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी इस बार विशेष योजना ‘श्री अन्न’ के माध्यम से की गई है इससे किसानों की आय बढ़ेगी और सभी स्वास्थ्य लाभ भी होगा। सामाजिक न्याय प्रक्रिया को सुगम एवं सर्वग्राही बनाने के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। ई-कोर्ट की स्थापना की पहल की गई है। कैदियों के मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए जिनके पास जमानत की राशि की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए सहायता राशि आवंटित की गई है।

दुनिया की निगाहें भारत पर है, क्योंकि हमारा देश G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए पर्यटन के लिए 50 स्थानों पर केंद्र सरकार सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, होटल, कनेक्टिविटी पर खर्च करेगी और संस्कृति, वास्तु क्षेत्र, विभिन्न वेशभूषाएं, भाषाएं, नृत्य, वाद्य सभी कलाओं को वहां प्रोत्साहित किया जाएगा। बजट भारत की विकास यात्रा को जारी रखने वाला है।
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री का जो संकल्प है, कि आने वाले समय में भारत विश्वगुरु के स्थान पर स्थापित हो, इसके लिए हमें आर्थिक महाशक्ति बनना होगा। यह बजट उसका मार्ग प्रशस्त करने के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। अब हमें सामूहिक संकल्प के साथ बजट के लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

महाशक्ति होने के मार्ग पर मील का पत्थर

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

भारत अगर आने वाले समय में अपने आप को विश्वगुरु के स्थान पर देखता है, तो आवश्यक है कि वह आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा हो। वैश्विक पटल पर आर्थिक महाशक्ति हुए बिना कोई भी देश हमारे नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगा। चाहे कूटनीति का क्षेत्र हो या व्यापारिक आदान-प्रदान की संधि, सीमा विवाद, पर्यावरण के विषय, पानी का बंटवारा सभी क्षेत्र में आर्थिक रूप से सशक्त देश की ही बात मानी जाती है। यहां तक कि आयात-निर्यात के विषय भी आर्थिक सक्षमता के आधार पर ही तय किए जाते हैं। आज कूटनीतिक स्तर पर भारत का जो प्रभाव बढ़ रहा है, उसका महत्वपूर्ण कारण भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति है। हम ही नहीं, विश्व भी आज मान रहा है कि आने वाले समय में भारत का आर्थिक विकास बहुत तेज गति से होगा। आने वाले दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के सकल घरेलू उत्पाद के अनुसार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है। हमारे यहां विश्व में सबसे ज्यादा निवेश हो रहा है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संपन्न हुआ है। उसने दिखा दिया कि भारत में निवेश के लिए विश्व के लोग बहुत लालायित हैं। कुल निवेश का लक्ष्य दस लाख करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन अनुबंध साढ़े तैंतीस लाख करोड़ रुपये के हुए हैं। अभी भारत की टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका से 800 हवाई जहाज खरीदने का सौदा किया है, जिसका स्वागत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रोन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देकर किया।

कोविड महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था महंगाई, मंदी और बजटीय घाटे के चक्रव्यूह में फंस गई है। हर जगह मंदी के संकेत दिखने लगे हैं। चाहे अमेरिका हो, या चीन या यूरोप जैसे विश्व के आर्थिक रूप से विकसित देश हों या फिर पाकिस्तान, श्रीलंका, तुर्की जैसे विकासशील देश सभी के आर्थिक विकास की गति डगमगा गई है। इनके द्वारा कोविड महामारी से निजात पाने के लिए जो नीतियां अपनाई गई थी, वह सकारात्मक परिणाम नहीं ला पाई हैं।

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपनाई गई आर्थिक-सामाजिक नीतियों के परिणामस्वरूप भारत आज विश्व की सबसे तीव्र गति से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया में अग्रणी अर्थव्यवस्था वाले देश में शुमार है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अपना देश महंगाई को नियंत्रित करने में सफल है। दुनिया के अनेक देशों में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। हमारी अर्थव्यवस्था मंदी से उभरकर रफ्तार पकड़ चुकी है और अब इस बजट में स्पष्ट कर रूप से वित्तीय घाटे को पाटने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। आने वाले वर्ष में वित्तीय घाटा 5.9% हो जाएगा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह 4.5% रहेगा, ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

चाहे फार्मा का क्षेत्र हो, वैक्सीन की बात हो, डिफेंस में तेजस फाइटर प्लेन का निर्यात हो, यूपीआई द्वारा डिजिटल लेनदेन का कार्य हो, ऊर्जा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा या वैकल्पिक ऊर्जा हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, ऑटोमोबाइल का उत्पादन हो, सब क्षेत्रों में भारत अग्रणी भूमिका में आ रहा है। 5जी और कार्बन उत्सर्जन में हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। सड़क निर्माण, रेल मार्ग, संगीत, नृत्य कला, उत्सव आर्किटेक्चर सभी की भारत में समृद्धि के रहते हुए पर्यटन की प्रचुर संभावनाएं हैं। चाहे बहुराष्ट्रीय प्लेटफार्म हो जैसे जी-20, डब्लूईएफ, विश्व व्यापार संगठन, ओईसीडी, क्वाड, एससीओ या संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् की सदस्यता, सभी में भारत की भूमिका बढ़ती जा रही है। वैश्विक स्तर पर भारत के प्रधानमंत्री की राय सुनी जाती है, मानी जाती है।

द्विराष्ट्रीय व्यापार समझौतों के प्रति भी सभी देशों का रुझान भारत की ओर बढ़ रहा है। हम संयुक्त अरब अमीरात, यूरोप और अमेरिका से व्यापार संधि कर रहे हैं। आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के अनुसार भारत आर्थिक महाशक्ति अवश्य बनेगा। देश में जिस तरह के आर्थिक नीतिगत रिफ़ार्म की आवश्यकता है, उसे मजबूत इच्छाशक्ति के साथ लागू करने वाला यह बजट 2023-24 है। श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का 2023-24 वाला बजट अमृत काल की आधारशिला रखेगा। और भारत को विश्वगुरु के स्थान पर ले जाने वाला बजट है।

सरकार का आधारभूत संरचना के लिए व्यय बढ़ाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित रखना अपने देश के चौतरफा विकास को सुनिश्चित करेगा। भारत की मजबूत आर्थिक व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इस पर कुल पूंजीगत व्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास से आर्थिक तरक्की को तेजी मिलेगी।

इस बार सरकार ने किसी भी प्रकार के नए कर भी नहीं लगाए हैं और सभी करदाताओं को राहत प्रदान की है। अपने आधारभूत संरचना निर्माण व जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास आवास योजना, छोटे मध्यम और मझोले उद्योगों की सहायता, कृषि एवं सहकारी क्षेत्र को विशेष राहत दी है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अगर सरकार आधारभूत क्षेत्र में एक रुपया खर्च करती है तो उससे अर्थव्यवस्था में तीन रुपये के लगभग की मांग सृजित करने की क्षमता होती है और वहीं सरकार द्वारा सीधी आर्थिक मदद में एक रुपये में से पंचानबे पैसे की मांग ही सुनिश्चित हो पाती हैं।

छोटे करदाताओं को विशेष राहत मिली है। सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हर व्यक्ति को शून्य टैक्स देना पड़ेगा। युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्रों का निर्माण, कर्मयोगी योजना में हाथ से काम करने वालों के सशक्तीकरण का विशेष प्रावधान है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वैकल्पिक ऊर्जा जैसे हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और हरित विकास के तहत कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाएगा। नए महत्वपूर्ण क्षेत्र जो आने वाले समय में देश को वैश्विक स्तर पर स्थापित करेंगे जैसे कृत्रिम बुद्धिमता और 5G सेवा पर ध्यान केंद्रित किया गया है और विशेष सहायता सहायता के प्रावधान किये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी बड़ी पहल की गई है। समुद्र के तट पर मैनग्रोव पौधरोपण और नमभूमि में वन संपदा को संरक्षित करने की भी घोषणा महत्वपूर्ण है।

‘गरीब कल्याण’ हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस बजट में करीब 2 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान से सभी अंत्योदय वाले परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देने की योजना को एक साल और बढ़ाने की भी घोषणा की गई है। मत्स्य पालन में शामिल लोगों को सक्षम बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार भंडारण क्षमता बढ़ाएगी। मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी इस बार विशेष योजना ‘श्री अन्न’ के माध्यम से की गई है इससे किसानों की आय बढ़ेगी और सभी स्वास्थ्य लाभ भी होगा। सामाजिक न्याय प्रक्रिया को सुगम एवं सर्वग्राही बनाने के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। ई-कोर्ट की स्थापना की पहल की गई है। कैदियों के मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए जिनके पास जमानत की राशि की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए सहायता राशि आवंटित की गई है।

दुनिया की निगाहें भारत पर है, क्योंकि हमारा देश G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए पर्यटन के लिए 50 स्थानों पर केंद्र सरकार सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, होटल, कनेक्टिविटी पर खर्च करेगी और संस्कृति, वास्तु क्षेत्र, विभिन्न वेशभूषाएं, भाषाएं, नृत्य, वाद्य सभी कलाओं को वहां प्रोत्साहित किया जाएगा। बजट भारत की विकास यात्रा को जारी रखने वाला है।
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री का जो संकल्प है, कि आने वाले समय में भारत विश्वगुरु के स्थान पर स्थापित हो, इसके लिए हमें आर्थिक महाशक्ति बनना होगा। यह बजट उसका मार्ग प्रशस्त करने के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। अब हमें सामूहिक संकल्प के साथ बजट के लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

Farmers Protest: Roadmap ahead

There is a marked difference between the agitating farmers and the anti-social, ultra-left and pro-Khalistan elements piggy backing on these protesting farmers. Understanding this difference is important for all well meaning citizens, politicians, journalists, activists and anyone else who wishes to comment on the issues. This agitation is not merely a law and order issue and dealing it as such will be a mistake. Secondly this is not focused on the interest of the farmers, this also is not about the three farm laws alone, so any effort for explanation about the benefits of these laws will not cut any ice with the agitation leaders. Thirdly, the two different factions; the Sikhs of Punjab, concentrating on the singhu border and the other being the Jatz mostly from the western Uttar Pradesh, stationed at Ghazipur border are showing signs of strain in their relations. People at singhu border are averse to any political intervention, but at Ghazipur border, Rakesh tikait and his gang, show inclinations of political ambitions. How the government looks into these two strains is important in the coming weeks. The plot has thickened, with the global players like Poetic Justice, Sikh for Justice, Justin Trudeau, Greta Thunberg, Miya Khalifa etc. jumping on the bandwagon. It is a political movement against the Narendra Modi government and has to be dealt politically.

The complexity of the situation is that, the farm laws are good for the agriculture sector and will benefit farmers to a very large extent; attracting much needed private investment in this highly capital deficient sector, starving for market based reforms over several decades, but still the leaders of movement want repeal of these laws and will not accept any amendments. The government has already bent backwards, on different occasions, agreeing to more than a dozen amendments, meeting out farmer’s concerns on minimum support price (MSP) and offering to suspend these three laws for a period of up to two years, which itself makes them temporarily ineffective.

The government’s reluctance to repeal them stems from the conviction about the need for market oriented reforms in the farm sector and increasing the role of private players in the agriculture economy. This stand has been reiterated over two decades by agro economist, Parliament standing Committee on agriculture, empowered committee of the State agriculture ministers and several commissions on farm sector reforms. BJP is ideologically right to centre party, believes in markets economy and the important role of business and industry community in the economic development of the nation. If this moment of reckoning is lost, it will cause irreparable damage to democratic polity of the country. The question that pricks one’s mind is, will India move towards anarchy? “The tyranny of the unelected” or will respect the democratic institutions, like Parliament, Supreme Court and the process of law making as envisaged in the Constitution.

Reform as such is very difficult as the benefits comes with a time lag and are spread thin, whereas adverse impact on certain stakeholders are marked and are immediate. Lot of political capital is to be spent on carrying out reforms and so political class is reluctant to carry them out. As such we have not seen many major reforms after 1991 and even then the reforms were restricted to attracting foreign direct investment (FDI), financial sector and international trade, being carried out under compulsion of imminent sovereign default. The leadership at that time couldn’t muster the courage to undertake major requisite reforms in land, labour and agriculture segments. If this golden moment is lost in petty politics, we may not have any appetite left to undertake mega reforms. Also, there are no more, low hanging fruits available for reforms for the government.

Whoever may gain or lose out of this agitation, but farmers surely will be at a loss. This demonstration brute force and immaturity of farmers is a cause for worry and is majorly responsible for decades of inaction of the successive governments on agriculture reforms.

We the people of India must know that while there may have been certain shortcoming in the process of enactment of these laws, but they are the law of the land and serve the larger interest of the agriculture segment of the society. It is not in the interest of the country to get these laws repealed.

The responsibility of building right narration rests on all well meaning citizens of the country. It cannot be left to political class alone. Politics will be what it is with all its limitations in a democratic ecosystem. Let us all rise to the occasion. Among other things, the agitators have also been drawing strength from the misplaced sympathy of fellow countrymen. It is our duty to be well informed and support the Government in this path breaking reforms.

Gopal Krishna Agarwal

National Spokesperson of BJP

gopalagarwal@hotmail.com

Budget 2023/24 – Foundation for Vishwa guru Bharat

Gopal Krishna Agarwal,

The last full-fledged budget before the general elections next year has resisted to be a populist budget and the Government must be applauded for it. It takes confidence and commitment to stick to the fundamentals of prudent book-keeping when it makes complete sense to go all out political. This attribute, which was also visible during the ‘Aatmanirbhar Bharat’ package in the wake of Covid – 19 crisis, will keep the economy on an even keel.

When the global economies are reeling under inflation and being sucked into recessionary cycle, India continues to be an outlier with manageable inflation, high GDP growth rate and well calibrated fiscal consolidation glide path. The difference of Modi Government’s approach to balance the macroeconomic challenges of fighting recession, controlling inflation and meeting fiscal deficit consolidation target is very much evident in budget 2023-24.

A major achievement of the Government has been its management of fiscal affairs. Several challenges on macro-economic front that stemmed from external factors and were unseen at the time of presentation of budget last year unfolded as the year rolled by. The actual expenditure on food and fertilizer subsidy for the current year is much more than was initially budgeted while the excise tax collected had to come down due to energy price relief provided to the consumers. Despite this Modi Government has managed to adhere to the budgeted target of 6.4 percent for fiscal deficit for the year 2022-23. The fiscal deficit target for the coming financial year has been put at 5.9 percent of the GDP. Thus the march on the path of fiscal consolidation continues and the Government has committed to bring it down in the range of 4.5 percent by the year 2025-26.

The highlight of 2023-24 budget undoubtedly has to be the increased allocation for capital expenditure which has been increased by 33 percent to Rs 10 lakh crore. Anyone, familiar with the concept of ‘multiplier effect’ of expenditure would know that government Capex has a much bigger effect on the economy than government or private consumption expenditure. After two consecutive years of increase in government Capex, the Government would have stepped off the accelerator, but, the increase in Capex under this context is really heart-warming.

An Amrit Kaal Road Map For India To Achieve Glory

By Gopal Krishna Agarwal,

This year’s Budget is a document with a futuristic vision. The government has listed seven priorities (saptrishi) that will guide policymaking on the road to 2047.

The Narendra Modi government’s approach to balancing the macroeconomic challenges of fighting recession, controlling inflation and meeting the fiscal deficit consolidation target is clear in Union Budget 2023-24. When global economies are reeling under inflation and being sucked into a recessionary cycle, India continues to be an outlier with manageable inflation, a high Gross Domestic Product (GDP) growth rate, and a well-calibrated fiscal consolidation glide path. 

Demonstration: Its Legal, Politics And Economy Dimensions

There are three dimensions to Demonetization debate: Legal, Political and Economic dimensions. There were 58 petitions filed against government’s decision to implement Demonetization on various objections. Hon’ble Supreme Court rejected all the contentions of the petitioners. Issues with regards to Central Government’s power, the decision making process, the period provided for exchange of notes, consultations with the Reserve Bank of India; The Court observed that the Government and the RBI had considered all the relevant factors before taking decision and merely because some citizens faced hardship, it cannot be said to be bad in Law.

Demonetization was a decisive strike against corruption, black money, counterfeit currency and terrorism. As a result of demonetization, there is greater transparency

A six-year period is more than enough time for any policy to be reviewed threadbare and determine if it was beneficial or not. The Supreme Court of India’s verdict has done just that. The Supreme Court upholding the decision of the Central government should settle all including the Legal aspects of Demonetisation debate.

On the Political dimension, people have welcomed the decision with open arms. Shri Narendra Modi has won major State Elections held since 2016, with overwhelming majority including that of Uttar Pradesh in 2018 and National General Elections in 2019. People have shown full confidence in the vision and decisions of Shri Narendra Modi ji, whether it is the fight against Covid pandemic, implementation of GST etc.

As I look after the economic affairs at the Party forum, I will delve deeply on the economic aspect of the debate. This aspect is the least understood and therefore much confusion has been created by the Opposition Parties.

Demonetisation was a decisive strike against corruption, black money, counterfeit currency and terrorism. As a result of demonetization, there is greater transparency in business environment, as well as an increase in tax compliance. Several lakh shell companies (3.8 lakh Shell companies and 4.5 lakh directors related to shell entities) have been unearthed and struck off Registrar of Companies Affairs. Penal actions have been initiated against these Companies and their Promoters. Post-demonetisation, Hawala operators and Dabba trading have been severely affected.

The introduction of demonetization has led to the formalization of the business ecosystem. Tax base expansion has led to an increase in revenue for the economy. The government has used this revenue to create better urban and rural infrastructure in India and improve social services. Rise in tax collections and improvement in the Tax-to-GDP Ratio can be attributed to demonetisation. It has helped India move towards the ideal situation where low taxes are levied on a large base.

Following decades of institutionalized discrimination against the lower strata of the pyramid i.e. the poor population in the country, demonetisation significantly increased financial inclusion among those previously excluded. Pre and Post-demonetisation, crores of new bank accounts were opened under the Pradhan Mantri Jan Dan Yojana (PMJDY), bulk of which (80 per cent) were with public sector banks. Of the new Jan Dan accounts, 53.6 per cent were in urban areas and 46.4 per cent are in rural areas.

Modi Government has been cracking down on hoarders of black money and those who had stolen money from the people. Focused approach of our government, through initiative like Insolvency and Bankruptcy Code (IBC), Benami Transactions (Prohibition) Amendment Act, Amendment to the prevention of Corruption Act, Whistle Blower Protection Act, Income Disclosure Schemes, Foreign Illegal Assets Declaration Scheme, Undisclosed Foreign Income and Assets (Imposition of Tax) Act, along with Demonetisation has been successful in breaking the backbone of black economy in the country. Demonetisation was not the step in isolation but our efforts have been 360 degrees.

Simultaneously our government has strengthened the Social welfare delivery mechanism for the poor and plugged leakages from public distribution systems. With the Jan Dhan Accounts and digital payments, government initiated the Direct Benefits Transfer infrastructure.

During Demonetisation, non-profit organizations & non-corporates were the second-largest category of entities with regard to average cash deposited. While they account for only 4.6% of PAN nos, cash deposited by them accounted for a disproportionate 16.2%.

Demonetisation in 2016 mandated that any undisclosed income, in the Rs 500 and Rs 1000 notes denominations – had to be deposited into bank accounts or declared for a formal change. At that time, 86.9% of the legal currency in circulation (15.4 trillion) existed in these two denominations.

Post-demonetisation, digital payments have become an integral part of daily life. In terms of digital payments, India at present is ranked first in the world today. As per the volume, the value of digital transactions has multiplied many-fold. Congress has always mocked Indians, Congress’ former Finance Minister in Parliament questioned the ability of our poor brothers and sisters to embrace digital technology

Demonetization has had a long-term, systemic and behavioral change among the people as well as entities. Demonetization led to a permanent increase in the use of digital transactions. The more dramatic effects were seen in the payments sector.
Some important indicators points to the positive impact of Demonetisation:

The share of Currency in circulation (CIC) in payment systems has been declining from 88% in FY16 to 20% in FY22 and is estimated to go down further to 11.15% in FY27. Use of paper based instruments such as cheque etc. has declined from 46% in FY16 to 12.7% in FY22. Since the inception of Unified payment Interface (UPI), every month online transactions have been increasing and has touched Rs 84 lakh crore in FY22. The NPCIL operated platform saw an increase from 1 lakh transactions in October 2016 to almost 783 crore in December 2022.

The Fintech industry has also seen tremendous growth in India over the last decade after the digitalization push by the government which was catalysed by Demonetization. With a Fintech adoption rate of 87% against the global average of 64%, India is one of the fastest-growing Fintech markets in the world. More than 6,636 Fintech startups in India meant that the industry had a market size of $50 billion in 2021, and it is estimated to reach $150 billion by 2025. India’s Fintech industry is expected to grow at a CAGR of 20% to reach a transaction value of $138 billion in 2023.

गुजरात में महाविजय सतत सेवा का फल

दो प्रदेशो  और ऍमसीदी के चुनाव परिणामो का अगर विश्लेषण करे तो कुछ विषय सामने आते हैं| भाजपा  को गुजरात में अप्रितम सफलता प्राप्त  हुई हैं| अब तक इतनी सीट किसी भी दल को नहीं प्राप्त हुई थी |

भाजपा के लिए भी ये जन-समर्थन गौरवानवंती करने वाला हैं | 27 वर्षो से लगातार सत्ता में रहने के बावजूद जनता का विश्वास सत्ताधरियो में बरकरार रहना अपने आप में मिसाल हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश भाजपा के नेतृत्व के प्रति जनता में विश्वास बने रहना भविष्य में राजनीति के मापदंड तय करेगा|

गुजरात की सफलता गुड गवर्नर्स और समायोजित विकास का एक मॉडल पेश करती हैं| अभी तक यह माना जाता रहा हैं की भारत की रजनीति में यह मह्त्वपूर्ण पहलू नहीं हैं ! जनता इस विषय के आधार पर सकारात्मक वोट नहीं डालती, बल्कि वोट के लिए महत्वपूर्ण विषय जातिवाद, अलगाववाद, व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति के झूठे या सच्चे  आश्वासन ही हैं! आप ने पूरा प्रयास की वह मुफ्त की रेवड़ी के आश्वासन पर चुनाव जीत  ले पर जनता को पता हैं की सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और आर्थिक विकास की नीतिया ही प्रदेश की दूरगामी व स्थायी विकास करने में सक्षम हैं और इसी सोच क साथ अगर जनता वोट डालेगी, तो प्रजातंत भी मजबूत होगा ! स्थायी और सफल सरकार का संचालन जनता के हिट में हो सकेगा !

गुजरात में खोखले वादों की राजनीति की हार स्पष्ट हैं ! यह भाजपा के 27 सालो के कार्यो की सराहना हैं और राजनीति के नए मुद्दों, जैसे गुड इकोनॉमिक्स, अच्छी राजनीति, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, योजनाओ का सक्षम क्रियान्वयन का कमाल हैं ! परिवारवाद की राजनीति का निराकरण राजनीति के आने वाले समय में मुद्दे के रूप में उभरकर आएगा !

कांग्रेस की हार उसकी परिवारवादी सोच, दिशाहीन राजनीति और भ्रमित नेतत्व की हार हैं ! उन्होंने मुफ्त की रेवड़ियों को बाटने का आश्वासन दिया, इसके बावजूद उनका पराभव दर्शाता हैं की जनता झूठे और भ्रमित आश्वासन से बरगलाइ नहीं जा सकती ! प्रधानमंत्री ने   इस बात को अपने वयक्तवय में रखा हैं ! गुजरात का परिणाम आने वाले समय में राजनीति का परिदृश्य ही बदल देगा! इस जीत के बाद भाजपा का गुजरत में 32 वर्ष का लगातार कार्यकाल हो जायेगा ! यह अपने आप में  प्रजातंत्र में एक ऐतिहासिक कार्य रहेगा !

भाजपा हर चुनाव को एक चुनौती के रूम ले लेती हैं साथ में हर चुनाव हमारे लिए जनता के साथ संवाद का महत्वपूर्ण अवसर भी हैं! इसीलिए चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हो, गृह मंत्री अमित शाह हो या केंद्रीय मंत्रीगण  या सभी केंद्र व राज्य के पदाधिकारी या सामान्य कार्यकर्ता, सभी पूरी लगन, मेहनत से चुनाव में जुट जाते हैं! बड़ा चुनाव हो या छोटा चुनाव हम पूरी तत्परता से समवाद स्थापित करते हैं ! प्रजातंत्र के उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं ! यह समय होता हैं जब हम अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में रखते हैं ! उनसे सरकारी योजनाओ पर विचार ग्रहण करते हैं उनकी आकांशाओ और उपेक्षाओ को जानने समझने के प्रयास करते हैं और उसे अपने विचार में शामिल करते हैं !

इस सारी प्रक्रिया में केवल चुनाव परिणाम मतलब नहीं रखते हैं ! हाँ, हम एक राजनितिक पार्टी हैं ! जीतने की आकांशा से चुनाव लड़ते हैं जरूर , लकिन परिणाम के आधार पर अपनी शक्ति या अपने कार्य को सीमित नहीं करते हैं हमारे कार्यकर्ता का मनोबल इसी आधार पर बढ़ता रहता हैं सफलता भी मिलती हैं ! कभी पूरी अपेछित सफलता न भी मिले, तो भी पुरे मनोयोग से जनता को धन्यवाद एवं आभार हमारे लिए मह्त्वपूर्ण हैं ! दिल्ली और हिमाचल के चुनाव परिणाम इसी परिपेरक्षय में हमारे लिए महत्व के विषय हैं! प्रजातान्त्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें आत्म-समीक्षा और अधिक कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करती हैं ! हिमाचल में हमारे और कांग्रेस के बीच सीटों का अंतर होने के बावजूद वोटो का अंतर एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो हमें आश्वस्त करता हैं की हिमाचल की जनता भाजपा पर विश्वास करती हैं हमारे अध्यक्ष ने कहा हैं की हम परिणाम की व्यापक समीक्षा करेंगे और अगर पार्टी में किसी स्तर पर समस्या होगी तो उसे तत्काल दूर करेंगे !

बिहार और उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव की जीत भी हमारे लिए सुखद हैं हम अभी से पूर्ण विश्वास एवं मेहनत से अगले चुनावो की तैयारियां में जुटने वाले हैं प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता, मेहनत और जनता का उन पर प्रेम व विश्वास पूरी तरह बरक़रार हैं !

वैश्य समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी

By Gopal Krishna Agarwal,

उत्तर  प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों को लेकर वैश्य समाज ने अपनी राजनैतिक भागीदारी एक मीटिंग आयोजित की। जिसमें गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के वैश्य समाज के नगर पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष और निकाय अध्यक्षों ने भागीदारी की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल कार्यक्रम मुख्य अथिति रहे।

कार्यक्रम में आए सभी वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मांग थी कि आगामी निकाय चुनावों में वैश्य समाज को हितों को ध्यान में रखा जाए तथा भाजपा से निकाय चुनावों में वैश्य समाज के जुड़े लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए। वैश्य समाज के लोगों को राजनैतिक दलों पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया, और कहा कि उन्हें केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि पूरा समाज राजनैतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देता है। गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर दोनों जिलों में वैश्य समाज की राजनैतिक प्रतिनिधित्व नगण्य है। केवल बुलंदशहर में ही मेयर वैश्य समाज के हैं। जबकि दोनों जिलों में चुनाव से निर्वाचित होने वाले पार्षदों की सख्या में संतोषजनक नहीं है। भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल मांग करते हुए वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह समाज की इस मांग से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अवगत कराएं।

वहीं कार्यक्रम के मुख्यअथिति भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भाजपा वैश्य समाज की महत्वता को पहचानती है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज अपनी सामाजिक भागीदारी को बहुत अच्छे से निर्वहन कर रहा है परन्तु राजनैतिक भागीदारी के लिए राजनैतिक पहचान भी जरूरी है। इसलिए वैश्य समाज अगर अपनी राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है तो राजनीति में आना होगा और समाज से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में जो बातें लाई गई हैं मैं उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक जरूर पहुंचाउंगा।

इस अवसर पर वैश्य समाज के खुर्जा से दो सभासद और पूर्व चैयरमैन, सिकंद्राबाद से एक सभासद और एक पूर्व चैयरमैन प्रत्याशी, गुलावठी से 3 सभासद और पूर्व चैयरमैन प्रत्याशी, दादरी से एक सभासद और पूर्व सभासद, जेवर से दो पूर्व सभासद एवं पूर्व चैयरमैन,जहांगीरपुर से एक सभासद , रबूपुरा से एक पूर्व सभासद, ककोड़ सभासद और दनकौर से सभासद, बुलंदशहर से सभासद स्याना से सभासद बुगरासी से सभासद ने कार्यक्रम में शिरकत की।

वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में रवि जिंदल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मोनू गर्ग, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, जगमोहन गर्ग, नवीन कुमार गुप्ता, डीके मित्तल , अंशुल अग्रवाल , विष्णू ऐरन,  उमेश तायल , रिषभ अग्रवाल, मुके मुकेश सिंघल, संभ्रान्त कृष्ण आदि उपस्थित रहे।

डिजिटल अभियान से सशक्त हो रहे हैं श्रमिक

गोपाल कृष्ण अग्रवाल
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी

भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थिति विकट है,जो महामारी के दौरान और बदतर हो गई। इस दौरान पलायन करने वाले मजदूरों की दुर्दशा सामने आई। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) 2018-19 के अनुसार, करीब 88 प्रतिशत कामगार इसी क्षेत्र से आते हैं,जबकि इस क्षेत्र का जीडीपी में योगदान 52 फीसदी है। इसके विपरीत संगठित क्षेत्र का जीडीपी में योगदान 48 फीसदी है, जबकि यह कुल कार्य शक्ति के बमुश्किल 12 प्रतिशत कामगारों को ही रोजगार देता है। साफ तौर पर यह घरेलू कार्य बल के बीच असमानता दर्शाता है। अभी तक इस संबंध में मजदूरों को समय पर राहत ही नहीं मिल पाती, सामाजिक सुरक्षा देने के विषय में तो भूल ही जाइए। समय-समय पर करवाए जाने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के सर्वे से भी इस संबंध में वास्तविक व सम्पूर्ण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती। इस दिशा में ई-श्रम पोर्टल उपयुक्त कदम है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाया गया ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए डेटा बेस है,जो आधार से जुड़ा है। पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद असंगठित कामगारों को डिजिटल फॉर्म पर ई-श्रम कार्ड/आइडी मिलता है। वे पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से अपनी प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकते हैं। यह एप विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और असंगठित क्षेत्र में कर्मचारियों की पात्रता संबंधी जागरूकता लाने का काम करता है।

ई-श्रम कार्ड का यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर(यूएएन) देश भर में मान्य होगा। इसके आधार पर कार्डधारक को सामाजिक सुरक्षा, जैसे बीमा कवर, मातृत्व लाभ, पेंशन, शिक्षा, प्रोविडेंट फंड, आवास योजना आदि लाभ मिलेंगे। सामाजिक सुरक्षा लाभ पाने के लिए कर्मचारियों को अपनी पहचान संबंधी जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध करवानी होंगी, जैसे नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षणिक योग्यता, कौशल आदि। साथ ही, ई-श्रम कार्ड के आधार पर प्रवासी मजदूर अपने बच्चों को निकटवर्ती स्कूल में प्रवेश दिलवा सकते हैं। यह उनकी मुख्य समस्याओं में से एक बड़ी समस्या है। ई-श्रम आइडी को वे पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाय) के अनुसार, लाभार्थियों की मृत्यु होने या स्थाई रूप से दिव्यांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपए व आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद का प्रावधान है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी पात्र कर्मी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। इनमें शामिल हैं निर्माण क्षेत्र के मजदूर, प्रवासी मजदूर, गाड़ी व प्लैटफॉर्म मजदूर, ठेले-रेहड़ी वाले, घरेलू कर्मचारी, कृषि कर्मी, दूध वाले, मछुआरे, ट्रक चालक वगैरह। पात्र कर्मचारी चार लाख से भी अधिक साझा सेवा केंद्रों (सीएससीएस) के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। यह केंद्र डिजिटल सेवा अदायगी के केंद्र हैं। गत 30 दिसम्बर तक पोर्टल पर रजिस्टर करने वालों की संख्या 27 करोड़ पहुंच गई।

नीति निर्माण और उसके लक्षित क्रियान्वयन के लिए सही व प्रामाणिक क्षेत्रीय व संबंधी डेटा बहुत महत्त्वपूर्ण है। पोर्टल असंगठित क्षेत्र के कर्मियों के व्यवसाय के आधार पर भी उनका डेटा संग्रह करता है। जैसा कि हम जानते हैं भारतीय अर्थव्यवस्था तीन क्षेत्रों पर निर्भर है-कृषि (प्राथमिक), औद्योगिक (द्वितीय) और सेवा (तृतीय)। ई-श्रम पोर्टल के अनुसार, 52 फीसदी नामांकन प्राथमिक क्षेत्र में हुए हैं, जो बाकी क्षेत्रों से अधिक है। असंगठित क्षेत्र में सर्वाधिक मजदूर निर्माण व कृषि क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसके अलावा पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले अन्य मजदूर हैं-घरेलू नौकर, वस्त्र उद्योग कर्मी, ऑटोमोबाइल व परिवहन क्षेत्र, खुदरा एवं खाद्य उद्योग कर्मचारी। लैंगिक आधार पर देखा जाए, तो पोर्टल पर रजिस्टर करने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। महिलाओं की यह संख्या 53 फीसदी है, बाकी 47 फीसदी पुरुष हैं। निश्चित रूप से महिलाओं का ज्यादा रजिस्ट्रेशन होना और श्रम शक्ति में उनकी कम भागीदारी आश्चर्यजनक है। पोर्टल के डेटा अनुसार, पंजीकृत मजदूरों में से 94 फीसदी की मासिक आय 10,000 रुपए या इससे कम है। इसके अलावा ज्यादातर मजदूर युवा हैं। करीब 61 फीसदी मजदूर 18 से 40 वर्ष वाले आयु वर्ग के हैं। पोर्टल पर मजदूरों का प्रवासी स्टेटस भी दर्ज है।