Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the limit-login-attempts-reloaded domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the feeds-for-youtube domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the instagram-feed domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/smwxex545a0i/public_html/gopalkrishnaagarwal/wp-includes/functions.php on line 6121
Blogspot – Page 4 – Gopal Krishna Agarwal

6 हजार करोड़ की सालाना चोट खाने वाले 25 हजार आढ़तियों ने किसानों को भड़काया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि दिल्ली सीमा पर किसानों के आंदोलन के पीछे पंजाब के आढ़तियों, बिचौलियों और कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक संगठनों का हाथ है। भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का दावा है कि नए कानून के कारण सालाना छह हजार करोड़ रुपये के कमीशन पर चोट पहुंचता देख 25 हजार आढ़तियों ने आम किसानों को भड़काना शुरू कर दिया। जबकि नए बने तीनों कानून किसानों के हित में हैं। भाजपा को उम्मीद है कि सही जानकारी मिलने पर किसानों के बीच नए कानूनों को लेकर गलतफहमी दूर हो जाएगी। केंद्र सरकार और भाजपा के बीच आर्थिक मामलों में सेतु की भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा कि पिछले 20 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि कई कमेटियों ने किसानों के लिए वैकल्पिक बाजार बनाने पर जोर दिया है। स्वामीनाथन कमेटी हो, पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी हो या फिर शांता कुमार समिति की रिपोर्ट, सभी ने इस दिशा में व्यापक बदलाव की जरूरत बताई थी। 

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किसानों के आंदोलन के पीछे आढ़तियों और राजनीतिक दलों की सांठगांठ बताई। उन्होंने कहा, पंजाब में 25 हजार आढ़ती हैं। नए कानून से सालाना छह हजार करोड़ रुपये की कमाई पर चोट पड़ी है। साढ़े आठ प्रतिशत उनका कमीशन होता था। जिस तरह से नए कानूनों से एमएसपी और मंडी व्यवस्था खत्म होने की झूठी बात जोड़कर आंदोलन किया जा रहा है, उसमें राजनीति की बू आती है। मुझे लगता है कि आढ़तियों और उनसे मिले हुए कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने किसानों को भड़काने का काम किया है। 

शत प्रतिशत एमएसपी की खरीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि शांता कुमार की रिपोर्ट उठाकर देखेंगे तो पहले कुल उत्पादन का सिर्फ छह प्रतिशत फसल ही सरकार खरीदती थी। अब मोदी सरकार में सरकारी खरीद बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है। यानी कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए बेहतर कर रही है। एमएसपी को लेकर भ्रम फैला रहे लोगों को समझना होगा कि केंद्र सरकार सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है, जबकि राज्य सरकारें खरीद करती है। राज्य सरकारें आर्थिक रूप से इतनी मजबूत नहीं हैं कि शत प्रतिशत खरीद वो कर पाएं और न ही उनके पास भंडारण की उचित क्षमता है। 

सरकार लिखित रूप में एमएसपी का आश्वासन क्यों नहीं देती? इस सवाल के जवाब में गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जब नए कानून का एमएसपी से कोई संबंध नहीं है, तो फिर लिखकर देने की बात ही नहीं है। एमएसपी अलग विषय है, उस पर दूसरे स्तर से चर्चा हो सकती है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि एमएसपी की मौजूदा व्यवस्था खत्म नहीं हो रही है। जैसे 70 साल से व्यवस्था चली आ रही है, वैसे ही चलती रहेगी। मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह होगी। आज की डेट में एपीएमसी की मोनोपाली (एकाधिकार) किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। आढ़तिये लोकल मंडी में किसानों को फसल बेचने के लिए मजबूर करते हैं। क्योंकि उन्हें साढ़े आठ प्रतिशत कमीशन मिलता है। जबकि नए कानून से जहां लाभ मिलेगा, किसान वहीं फसल बेच सकेंगे। 

कानून को लेकर किसान संगठनों से संवाद की कमी के कारण क्या यह आंदोलन खड़ा हो गया? इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने व्यापक विचार विमर्श किया है। कई रिपोर्ट की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए और किसान संगठनों से बातचीत के बाद कृषि कानूनों से जुड़े ऑर्डिनेंस जून में आए थे। किसी को समस्या थी तो जून में भी बात उठा सकते थे। अब नवंबर के अंत में आंदोलन हो रहा है। इससे पता चलता है कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है। स्टोरेज की लिमिट में छूट के पीछे क्या कारपोरेट को फायदा पहुंचाने का आरोप लग रहा है? इस सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश में वेयर हाउसिंग की क्षमता कम है। उसके लिए स्टोरेज कैपेसिटी बनानी है। यह तभी होगा जब प्राइवेट इन्वेस्टमेंट आएगा। भारत में आवश्यक वस्तु अधिनियम (एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट) 1955 में बना था, तब देश में अनाज की कमी थी। आज देश में अनाज सरप्लस है। ऐसे मे स्टोरेज की लिमिट में रियायत देकर प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश है।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा।

खेती के लिए जरुरी सुधारों का विरोध बेतुका

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

बात महज असहमति की नहीं है, खेती से जुड़े नए कानूनों पर विपक्ष झूठी सूचनाएं फैलाने में लग गया है

2020-21 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट एक गंभीर मुद्दा है लेकिन जीडीपी के आंकड़े यह भी दशति है कि कृषि क्षेत्र में है, जो अच्छा संकेत है। कोविड-19 समस्या के परिणामों से निपटने के लिए मोदी सरकार ने मई 2020 में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज की घोषणा की थी। इनमें से अधिकांश उपाय अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करने से संबंधित थे, लेकिन कृषि और औद्योगिक क्षेत्र आदि में सुधार के कुछ बड़े उपायों की भी घोषणा की गई थी। इन घोषणाओं के अनुरूप केंद्र सरकार 5 जून 2020 को तीन अध्यादेश लाई। वे थे कृषि उपज, वाणिज्य और व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश। ये अध्यादेश पूर्ववर्ती सरकार के किसान कल्याण के नाम पर गलत हस्तक्षेप को रोकने के लिए थे।

■ खेती में बढ़े निवेश

कृषि क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए खुदरा वितरण, वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज और परिवहन आवाजाही आदि में बड़े पैमाने पर निवेश की आवश्यकता है। यह बड़ा निवेश अकेले निजी क्षेत्र से ही आ सकता है। लेकिन जब तक हम भंडारण की सीमा नहीं हटाते हैं, निजी निवेश और वैल्यू ऐडिशन नहीं होगा। भारतीय कृषि कम उपज से प्रचुरता की ओर बढ़ रही है। इसलिए वर्ष 1955 से लागू आवश्यक वस्तुओं के कानून पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। कृषि क्षेत्र के ये सुधार व्यापक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए वर्ष 1991 के समय के मूलभूत बदलावों के समान ही हैं। सभी प्रमुख अर्थशाध्वियों और कृषि विशेषज्ञों द्वारा इनका स्वागत भी किया गया है।

इन सभी सुधारों की आवश्यकता लंबे समय महसूस की जा रही थी। ‘राज्य मंत्रियों की समिति द्वारा कृषि बाजार सुधारों को लागू करने के लिए कृषि विपणन प्रणाली वाली अपनी रिपोर्ट में इन सभी आवश्यकताओं पर जोर दिया गया था। कृषि पर संसदीय स्थायी समिति की 62वीं रिपोर्ट में भी यही बात दोहराई गई थी। चूंकि ये रिपोर्ट राजनीतिक पक्षपात में नहीं फंसी थी, इसलिए इन्हें लगभग सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हुआ था। अब हालांकि संसद में ये बिल पास कर दिए गए हैं और राष्ट्रपति ने भी इन पर अपनी मुहर लगा दी है लेकिन कांग्रेस, कुछ अन्य राजनीतिक दल और उनसे जुड़े किसान और विचौलियों से संबंधित संगठन अपने नुकसान को ध्यान में रख कर कोलाहल मचा रहे हैं।

विपक्ष द्वारा लगातार गलत सूचनाएं और स्म अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यह बहुत ही दुखद है कि इस प्रकार किसानों के हित को अनदेखा करके कहा जा रहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को खत्म कर देगी जबकि सरकार द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि एमएसपी सिस्टम को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है। संसद में इस वर्ष की एमएसपी की बढ़ी हुई खरीद की दरों का ऐलान भी कर दिया गया है। मंडी अधिनियम भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्यों के दायरे में आते हैं इसलिए केंद्र को इसमें एकतरफा संशोधन करने का कोई अधिकार ही नहीं है। केवल अंतर-राज्यीय कमोडिटी ट्रेड ही केंद्र के अधीन आता है। इसलिए मौजूदा मंडी संरचना को समाप्त नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में स्थानीय मंडियों के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद किया जाने वाला प्रशासनिक तंत्र अपनी जगह बरकरार है और वह यथावत चलता रहेगा।

हालांकि एमएसपी का उद्देश्य किसानों को न्यूनतम मूल्य प्रदान करना था, लेकिन समय के साथ यह मूल्य बाजार में अधिकतम मूल्य बन गया। अब कृषि उपज के लिए व्यापार और वाणिज्य की वैकल्पिक बाजार सुविधा प्रदान करने के लिए नए अधिनियम के साथ कई नई संभावनाएं बन रही हैं। निजी बाजारों से प्रतिस्पर्धा के कारण मंडियां अब किसानों की उपज खरीद का एकाधिकार नहीं कर सकेंगी। जहां तक किसानों के अपनी जमीन कॉरपोरेट के हाथों खोने का सवाल है तो मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा, 2020 अधिनियम के तहत किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता, कृषि उत्पाद की खरीद का समझौता है, किसान की भूमि के बारे में किया गया कोई समझौता नहीं। 

इस अधिनियम में किसानों के भूमि मालिकाने को लेकर सुरक्षा के कई नए उपाय भी हैं। उपज के नुकसान के मामले में किसानों को ही बीमा क्षतिपूर्ति का लाभ मिलेगा और उनकी भूमि पर उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को उनके लिए ही संरक्षित किया गया है। अधिनियम के अंदर विवाद समाधान की प्रक्रिया को भी जिला स्तर पर जिला बोर्ड के माध्यम से निर्धारित किया गया है। किसानों को न्याय पाने के लिए एक अदालत से दूसरी अदालत में अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

2014 के बाद से जिम्मेदार विपक्ष का अभाव भारतीय राजनीति का एक हिस्सा बनता जा रहा है। मोदी सरकार जो कुछ भी करती है उसका हर हाल में विरोध कांग्रेस पार्टी को करना ही है, यह सोच पूर्णतः गलत है। ध्यान रहे, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो इन नीतियों की उसने खुद पैरवी की थी। कांग्रेस पार्टी ने अपने 2014 और 2019 के चुनाव घोषणापत्र में इन उपायों का जनता से वादा भी किया था।

 ■ किसानों का हित सर्वोपरि

सभी तीन अधिनियम कृषि बाजारों के सुधार के लिए ही है। नए और राष्ट्रीय बाजारों के विकल्प देना, बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए निजी निवेश को आकर्षित करना, बेहतर मूल्य के निर्धारण में मदद करना, सूचना प्रसार तंत्र स्थापित करना और किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य आश्वासन प्रदान करना इनका लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हित के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं, और सही सूचना जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सतत कार्य कर रही है। किसी को भी इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं रहनी चाहिए कि हमारी सरकार के लिए किसानों का हित ही सर्वोपरि है।

मंडी अधिनियम राज्य सूची में द्वारा आते हैं। केंद्र को इसमें एकतरफा संस् संशोधन करने का अधिकार नहीं है। एमएसपी पर खरीदी से जुड़ा दाख तंत्र यथावत चलता रहेगा

(लेखक बीजेपी के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता है

कोरोना वायरस का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव एवं निदान

कोरोना वायरस से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को एक ज़बरदस्त झटका लगा है। वैश्विक स्तर पर यूरोप, चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर सभी देशों की अर्थव्यवस्था आधारित है। भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो गई है। और आने वाले दौर में तीसरे पायदान पर पहुँचने का लक्ष्य रख कर बढ़ रही है।

कोरोना कि आपदा ने पहले चीन को झटका दिया। पर चूंकि वहां प्रजातंत्र नहीं है और सरकार का जबरदस्त डंडा चलता है तो उसने डंडे के जोर पर इस महामारी को रोक लिया । जैसी जानकारी मिल रही है वहाँ आर्थिक गतिविधि पुनः चालू हो रही है जिसके कारण बड़ी आशंका पूरे विश्व में फैल रही है कि सही समय पर इस त्रासदी की सूचना विश्व स्तर पर चीन से नहीं मिली।

यूरोप खासकर इटली और स्पेन में महामारी फैल गई है और वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और ये देश अपने आप को विवश महसूस कर रहे हैं। यूरोप और अमेरिका की स्वास्थय सेवाएं बहुत अच्छी मानी जाती है। अमेरिका में अभी देखना पड़ेगा कि वह कैसे और कितना इससे जूझने में सफल होता है। भारत में यह महामारी अपना पाँव पसार रही है और आगे कितना हम इसको संभालने में सफल होते हैं यह आने वाला समय बताएगा।

अगले 20 दिन महत्वपूर्ण है कि हम महामारी को जन भागीदारी और प्रबल इच्छा शक्ति से कितना रोक लेते हैं, नहीं तो भारत की अर्थव्यवस्था को भी यह हिलाकर रख देगा। भारत की अर्थव्यवस्था में कई चुनौतियां पहले से मौजूद थी। वैश्विक स्तर पर पहले से ही चीन और अमेरिका का औद्योगिक संघर्ष चल रहा था। वैश्वीकरण के दौर के विपरीत सभी देश अपने आंतरिक आर्थिक विकास पर ज़्यादा ध्यान दे रहे थे। भारत ने उस चुनौती को ध्यान में रखकर RCEP से अपने को अलग किया, फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आसीयान देशों के साथ समझौतों पर पुनः विचार की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी। और बजट 2020 में कस्टम ड्यूटी एवं इंर्पोट टियूटी कई सामानों पर बढ़ा दी थी। जिससे हमारे छोटे और मझौली व्यापारियों को बडी राहत मिली है।

भारत सरकार जिस तरह से अब सोच रही है उस पर जल्द ही और आगे बढ़ेगी तो हमारे मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों को बड़ा सहारा मिलेगा। पेट्रोलियम पदार्थो के दाम भी विश्व में काफी गिर गए हैं इससे भारत को बडी राजकोशीय राहत मिल रही है। अभी आवश्यकता है कि जो हमारे दिहाड़ी मज़दूर हैं, रेहड़ी लगाने वाले लोग हैं और अनऑर्गेनाइज सैक्टर के कर्मचारी है इनको आने वाले एक / दो महीने में सीधे धन की उपलब्धता को पूरा करने की। यह आवश्यक है कि उन्हें उनका वेतन मिलता रहे और उनके दैनिक कमाई की चरमराई व्यवस्था जब तक पुनः चालू नहीं होती तब तक उनके खाते में पैसे पहुँचते रहे। सरकार ने सभी कर्मचारियों को वेतन दिलवाने का निर्णय कर दिया है।

कॉर्पोरेट और व्यापार जगत के लोगों को भी इन दो तीन महीने की उथल-पुथल में सहयोग की आवश्यक्ता है जिसको ध्यान में रखके वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि हम एक राहत पैकेज लेकर आ सकते हैं जिसका ऐलान जल्द होगा।

वित्तमंत्री ने अपने मीडिया ब्रीफिंग में कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी जिससे हमारे आर्थिक जगत को तुरंत राहत मिलेगी। उन्होने घोषणा की कि हम statutory and regulatory compliance से जुड़ी एक विस्तृत योजना लेकर आए है ताकि कंपनियों को इंकम टैक्स या IBC कोड से जुड़े नियमों को पालन करने में कोई दिक्कत ना हो। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 30 जून होगी। देर से रिटर्न फाइल करने पर लगने वाला ब्याज भी घटा दिया गया है। पहले इस पर 12 फीसदी ब्याज देना पड़ता था जिसे घटाकर अब 9 फीसदी कर दिया गया है।

आधार से पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख, विवाद से विश्वास (Vivaad se Vishwas) स्कीम की अंतिम तिथि , GST रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख, सबका विश्वास (Sabka Vishwas) स्कीम की डेडलाइन और कस्टम्स क्लीयरेंस से जुड़े मामलों का निपटान सभी की तारीख 30 जून 2020 कर दी गई है।

 कोरोना वायरस से जुड़े कार्यों में अब CSR का फंड दिया जा सकता है। इसकी भी धोषणा वित्तमंत्री ने की थी। कंपनियों की बोर्ड मीटिंग को अगली दो तिमाहियों तक 60 दिनों की और मोहलत दी गई है। Applicability of The Companies Auditors’ Report Order 2020 जो पहले फिस्कल ईयर 2019-20 में आने वाली थी अब इसे फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए टाल दिया गया है। किसी कंपनी के डायरेक्टर को देश में कम से कम 182 दिन रहना पड़ता था लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उसे नियमों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा।

ऐसी अनेक घोषणाएं वित्त मंत्री के द्वारा कि गई उससे व्यापार जगत को राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने अपने कल के संदेश में 21 दिन के कर्फ्यू की घोषणा की है, और सभी प्रकार की ज़रूरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है। इसलिए आवश्यक है कि इन 21 दिनों की विकट परिस्थिति में हम अपना धैर्य नहीं खोएं। इस समस्या के निदान के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सामुहिक प्रयास की बहुत आवश्यकता है । हमें विश्वास है कि इस समस्या के निदान के साथ हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होकर उभरेगी।

 गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

राष्ट्रीय प्रवक्ता, आर्थिक प्रकोष्ठ, भाजपा

मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल ई-रुपी से जनता को सीधा लाभ

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ई-रुपी वाउचर लॉन्च किया। यह मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रणाली को लागू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह लक्षित, पारदर्शी और रिसाव मुक्त वितरण में मदद करेगा। ई-रुपी इस बात का प्रतीक है कि लोगों के जीवन को प्रौद्योगिकी से जोड़कर भारत कैसे प्रगति कर रहा है।’

 2014 में जब श्री नरेन्द्र मोदी शासन में आए तो सरकारी वितरण तंत्र में बड़े पैमाने पर रिसाव हुआ करता था। सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाएं लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक नहीं पहुंच रही थीं। पहला और सबसे महत्वपूर्ण कार्य, मोदीजी के लिए सामाजिक कल्याण लाभ के लिए वितरण तंत्र को सुव्यवस्थित करना था, जिसमें भ्रष्टाचार और अन्य रिसावों के लिए स्थान नहीं रहे। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की उन्होंने ऐतिहासिक पहल की थी। जन-धन खाते खोलना, इसे आधार कार्ड से जोड़ना और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए डिजिटल तकनीकों के उपयोग के द्वारा वित्तीय समावेशन को लागू किया गया, जिसे ‘जैम ट्रिनिटी’ कहा जाता है। इसे विश्व बैंक द्वारा दुनिया भर में सबसे प्रभावी वित्तीय समावेशन कार्यक्रमों में से एक के रूप में सराहा गया है। ऑनलाइन भुगतान तकनीक जैसे भीम और #99 ऐप आदि के लिए अधिक से अधिक एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) विकसित किए गए और उनके माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई।

आम आदमी के जीवन में क्रांति लाने के लिए वित्तीय तकनीकों का उपयोग करना प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। प्रधानमंत्री फिनटेक समाधानों के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा मैनेजमेंट का उपयोग करके नवाचार लागू करने के लिए स्टार्ट-अप्स को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं

आम आदमी के जीवन में क्रांति लाने के लिए वित्तीय तकनीकों का उपयोग करना प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। प्रधानमंत्री फिनटेक समाधानों के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा मैनेजमेंट का उपयोग करके नवाचार लागू करने के लिए स्टार्ट-अप्स को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं। टैक्स रियायतों के माध्यम से स्टार्ट-अप परिस्थितिकी तंत्र बनाना और फिर उसके लिए निवेश योग्य धन उपलब्ध कराने के साथ, सरकार का एक स्पष्ट रोडमैप है। अटल टिंकरिंग लैब और अटल इनोवेशन मिशन के माध्यम से अकादमिक और उद्योगों को जोड़ने के लिए भी योजनाएं बनायी गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा नवाचार प्रोत्साहन के लिए हैकाथॉन का आयोजन और फिर उसके उत्पादन के लिए पूर्ण सहयोग करना और समूची पेटेंट व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की नई पहल है। फिनटेक नवाचारों और समाधानों ने भारत में वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में अत्यधिक क्रांति ला दी है। वर्ष 2021 में 32 यूनिकॉर्न (एक बिलियन डॉलर मूल्य की स्टार्ट-अप कंपनी) में से नौ वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं।

इस डिजिटल परिवर्तन ने अमीर और गरीब, शहरी और ग्रामीण आबादी के बीच तकनीकी दूरी को कम करने में मदद की है। पंचायत स्तर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का एकीकृत तंत्र बनाया गया जा रहा है। डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म के तहत भी कंप्यूटर सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित कर, लोगों के जीवन को सुगमता प्रदान की जा रही है। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मोदी सरकार ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ के अपने वादे को पूरा कर रही है। प्रौद्योगिकी समाधानों ने सरकारी निर्णय और उसके कार्यान्वयन में मानवीय हस्तक्षेप और व्यक्तिपरकता को काफी हद तक कम कर दिया, जिससे सभी को अपने दैनिक जीवन-यापन में सुविधा मिली है। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन समाधान मानवीय हस्तक्षेप को कम करता है और इसमें भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी कम होती हैं।

 डिजिटल इंडिया पहल जैसे जीएसटी का कार्यान्वयन, वर्चुअल ई-मूल्यांकन, सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) प्लेटफॉर्म, डिजिटल लॉकर, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), ऑनलाइन भुगतान, भीम ऐप और #99, ई-मंडियां, 59 मिनट में पीएसबी लोन, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम, आरोग्य सेतु और कोविन ऐप, टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा और अब ई-रुपी वाउचर ने आम लोगों के जीवन को बदल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी, सरकारी योजनाओं को कुशलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सफल रहे हैं, चाहे वह लक्षित व्यक्तियों तक सामाजिक लाभ पहुंचाना हो, या व्यवसाय करने में आसानी (ईओडीबी) या फिर लाभ वितरण और शासन के लिए भ्रष्टाचार मुक्त तंत्र का निर्माण करना हो। अकेले जुलाई महीने में, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने रिकॉर्ड 324 करोड़ लेनदेन संसाधित किए है। अगर राशि की बात करे तो इस प्लेटफॉर्म से 6.06 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन को संसाधित किया जा चुका है।

 हमारी सरकार 300 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लक्षित लाभार्थियों को 17.5 लाख करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित करने में सफल रही है और इस राशि को गलत हाथों में जाने से रोककर 1.75 लाख करोड़ रुपये की बचत करने में भी सफल रही है। इस साल सरकार ने न्यूनतम मूल्य पर खाद्यान्न खरीद कर किसानों के खाते में 86 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत भी बड़ी राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। ई-रुपी वाउचर की यह नई पहल लक्षित व्यक्ति तक फंड ट्रांसफर करने के लिए एक अभिनव साधन बनकर उभरेगी। जब सरकार ई-रुपी वाउचर जारी करती है, तो वह सुनिश्चित करती है कि फंड का उपयोग केवल निश्चित उद्देश्य के लिए ही किया जा सकता है। यह व्यक्ति-विशिष्ट भुगतान प्रणाली प्री-पेड उपहार-वाउचर के रूप में कार्य करती है, निर्धारित सेवा केंद्रों पर भुनाया जा सकता है।

योजना सेवाओं के प्रायोजकों, लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साथ ले आयेगी। एक बार जब यह वाउचर किसी निजी संगठनों या व्यक्ति द्वारा जारी किया जाएगा, तो उसे इस बात का भरोसा होगा कि इस निधि का उपयोग उनके निर्देशानुसार ही होगा। इसका उपयोग कॉरपोरेट्स द्वारा (सीएसआर) गतिविधियों के लिए, धर्मार्थ संस्थानों द्वारा दान और थर्ड पार्टी भुगतान के लिए भी किया जा सकता है।

सरकार ‘पुश मॉडल’ पर काम कर रही है, जहां योजनाओं की घोषणा की जाती है, लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं और सरकारी अधिकारियों को उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार बनाया जाता है, न कि पुल मॉडल पर जहां नागरिकों को लाभ लेने के लिए सरकारी विभागों के पीछे भागना पड़ता है। 115 आकांक्षी जिलों की पहचान करना और उनके अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित करना की लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, यह एकीकृत समाधान इसका एक उदाहरण है। श्री नरेन्द्र मोदी का यह प्रयास रहा है कि किसी भी समस्या की पहचान की जाए, इसके समाधान के लिए एक तकनीकी तंत्र तैयार किया जाए, सभी हितधारकों को उससे जोड़ा जाए और इस तंत्र के कुशल कार्यान्वयन और मूल्यांकन के लिए परफॉर्मेंस मैट्रिक्स स्थापित किया जाए ताकी जवाबदेही सुनिश्चित हो।

(लेखक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं)

मेल खाते हैं टूलकिट निर्देश कांग्रेस नेताओं के वक़्तवयो से

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा।

टूलकिट कांग्रेस प्रायोजित है या नहीं, इसका फैसला कानून करेगा

विपक्ष महाभारत के धृतराष्ट्र की बात याद रखेवयं पंचाधिकम् शतम्अर्थात् दुश्मन से लड़ने के लिए हम एक सौ पांच हैं, सौ और पांच नहीं

महामारी एंव आपदा प्रबंधन किसी भी सरकार लिए मुश्किल होता है। जब भी देश में ऐसा कोई संकट आया है सारा देश संकट से निजात पाने के लिए सामूहिक रूप से खड़ा हो गया। कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को हिला कर रख दिया है। इसके गहरे जख्म लम्बे समय तक जहन में रहेंगे। कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता रात-दिन एक कर रहे है। सभी को उम्मीद है कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाएगा, पर विपक्ष ने पूरी तरह निराश किया है।

राहुल गांधी जी तो केवल ट्विटर पर ही जिम्मेदारी की इतिश्री कर रहे हैं। जमीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत कम काम करते हुए दिखे। जो कुछ लोग कर रहे थे, उनकी मंशा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है कि क्या वे एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे थे, क्योंकि टूलकिट में सोची-समझी रणनीति के तहत अस्पताल के बेड जानबूझ कर खाली रखने की साजिश का जिक्र किया गया है। टूलकिट में कई अहम खुलासे हुए है। जिसने भी यह टूलकिट लिखा है, वह इरादतन बहुत ही घिनौना उद्‌द्देश्य लेकर कार्य कर रहा है। कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक स्ट्रेन को वह भारत से जोड़ने की साजिश रच रहा है। यही नहीं, मोदी स्ट्रेन जैसे नेरेशन को बढ़ाने की बात स्पष्ट रूप से लिखी गई। भारत की त्रासदी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का निर्देश देने का काम सुनियोजित बंग से इसके जरिए किया जा रहा है।

टूलकिट, कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है या नहीं, इसका फैसला कानून करेगा। यह शीघ्र हो, इसकी आवश्यकता भी है। लेकिन प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट है कि जिसने भी इसे लिखा है वह कांग्रेस की कार्यकर्ता है और उनके रिसर्च विभाग के प्रमुख के साथ काम करती हैं, और जैसे ही यह विषय चर्चा में आया उन्होंने अपना ट्विटर एवं लिंक्डइन खाता निरस्त कर दिया। दूसरा अहम विषय है कि अगर हम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया पोस्ट और वक्तव्यों को जमीनी स्तर पर देखें तो वे सभी इस टूलकिट में लिखे निर्देशों पर चलते स्थाष्ट नजर आते हैं। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को ही देख लें। कांग्रेस समर्थकों के ट्वीट्स देख लें, वे इस टूलकिट के निर्देशों से मेल खाते हैं।

जब भी किसी देश में कोई बड़ी आपदा आती है तो त्रासदी को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता। दूसरी लहर के घातक प्रभाव हम सभी झेल रहे है। तीसरी लहर, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों पर इसके असर, की चिंता भी भारत को सता रही है। ब्लैक फंगस बीमारी भी घातक रूप ले रही है। वैश्विक स्तर पर भी इस महामारी में भारत की तरह ही कई सरकारें कई समस्याओं से जूझ रही है, जबकि वहां स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भारत से कहीं बेहतर था। जरूरी है कि हम इस लहई को सामूहिक रूप से लड़े। राजनीतिक लाभ- हानि, जन त्रासदी से बढ़कर नहीं है।

इस लड़ाई में हमारा सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण का कार्यक्रम ही रहेगा। भारत का सौभाग्य है कि कोवैक्सीन यहां तैयार की गई। उसका उत्पादन जुलाई 2021 तक 35 करोड़ और दिसंबर अंत तक 216 करोड़ हो जाएगा। डीआरडीओ ने एक नई दवाई 2-डीजी के भी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है जो बीमारी में हमारा महत्त्वपूर्ण औजार साबित होगी। बौर के के अग्रवाल ‘द शो मस्ट गो ऑन’ की भावना से हम इस विपत्ति से शीघ्र निजात पाएंगे।

मेरा विपक्ष से निवेदन है कि महाभारत में धृतराष्ट्र की बात को याद रखें ‘वयं पंचाधिकम् शतम्।’ अर्थात दुश्मन से लड़ने के लिए हम एक सौ पांच है, सौ और पांच नहीं।

पानी का मूल्य बढ़ने पर नहीं महत्व समझने पर रहे ध्यान

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा।

भारत पानी की कमी वाला देश नहीं है। हमारे पास पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। फिर भी हमारे दैनिक जीवन में हम इस उपलब्धता को महसूस नहीं करते हैं और हमारे देश का बड़ा वर्ग शुद्ध पानी से वंचित है। कारण ऐतिहासिक रूप से जल संसाधनों का अकुशल वितरण और प्रबंधन है। पानी जीवन के लिए आवश्यक होने के कारण एक बहुत ही संवेदनशील विषय है और इसकी अनेक चुनौतियां और विभिन्न आयाम है। जरूरी है कि यह सभी तक समान रूप से उपलब्ध हो, इसका सही उपयोग हो, अच्छी गुणवत्ता हो। इसके साथ ही आंतरिक विस्थापन, व्यावसाईकरण, निजीकरण, शहरीकरण और अंतरराज्यीय संघर्ष भी इससे जुड़े हैं। सरकार के पास इन मुद्दों के समाधान की बड़ी चुनौती है।

घरेलू पानी का उपयोग गरीब परिवार के जीवनयापन का भी एक अभिन्न अंग क है। पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को ब बुनियादी स्तर तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्ववर्ती सर्वे के मि अनुसार प्रति व्यक्ति घरेलू पानी की खपत क और भारतीय मानक (बीआइएस), क 2001, दिल्ली मास्टर प्लान, केंद्रीय है सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और प्र पर्यावरण संगठन और जापान म इंटरनेशनल द्वारा दिए गए अनुशंसित ह मानदंडों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण में क कम आय वाले क्षेत्रों में खपत की धूमिल तस्वीर दिखाई देती है।

इंडिया-अर्बन स्लम सर्वे (एनएसएस), 69 वें राउंड के अनुसार, अखिल भारतीय स्तर पर हालाकि स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों में पीने के पानी का स्रोत बढ़ा हुआ दिखता है, लेकिन दूसरी ओर गैर-झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के पीने के पानी के बेहतर स्रोत का प्रतिशत उस के अनुपात से काफी अधिक दिखता है। इससे चलता है कि समाज के आर्थिक रूप से निचले और ऊपरी तबके के बीच पानी की उपलब्धता और उपयोग में असमानता बढ़ रही है।

वर्तमान सरकार की जल जीवन मिशन योजना लगभग देश में सभी उन्नीस करोड़ घरों को नल के द्वारा पानी उपलब्ध कराने (हर घर जल) की महत्त्वपूर्ण पहल है और संविधान के अंतर्गत सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसका लक्ष्य हासिल करने से पहले हमें और भी बहुत कुछ करना होगा। पानी की गुणवत्ता, मूल्य और मात्रा सुनिश्चित करनी होगी। नीतिगत स्तर पर इस लिहाज से कई विचारधाराएं और विचार हैं। विशेष रूप से मूल्य निर्धारण और संरक्षण को लेकर स्पष्टता नहीं है। हमें पानी के विषय पर गहन चर्चा और पारदर्शिता की आवश्यकता है। व्यक्तियों या घरों के व्यावहारिक उपभोग पर पानी के मूल्य के प्रभाव के संबंध में विविध विचार चल रहे हैं। पानी जैसी घरेलू आवश्यक वस्तुओं की कीमत के उपभोग पर प्रभाव को ले कर कई अध्ययनों से पता चलता है कि उपभोग पूरी तरह मूल्य पर आधारित नहीं है। इसके विपरीत कुछ अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि कीमत एक अच्छा जल-मांग प्रबंधन उपकरण हो सकता है। आर्थिक सिद्धांत के आधार पर कीमतों में वृद्धि के साथ अधिकांश वस्तुओं की मांग की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं पर यह सिद्धांत पूरी तरह नहीं लागू होता।

हम यह जानते हैं कि कीमत के बारे में जागरूकता और पानी की कीमत में बदलाव के आधार पर उपभोग में बदलाव मूल्य संवेदनशीलता को मापने के लिए एक संकेतक माना जाता है। इस संकेतक पर हमारे वर्तमान अध्ययन में पाया गया है कि कम आय वाले लगभग 90 प्रतिशत घरों की खपत पानी के मूल्य बढ़ने से कम नहीं होगी, क्योंकि मूल रूप से उन घरों में पानी के उपभोग का स्तर पहले से ही आवश्यकता के अनुपात में बहुत कम पाया गया है। पानी पर खर्च की गई व्यक्तिगत आय का कुल आय के अनुपात को एक और पैरामीटर माना जाता है। हमारे अध्ययन के अनुसार औसतन पानी पर खर्च व्यक्तिगत आय, कुल आय का 4.93 प्रतिशत ही है। जैसे-जैसे हम निम्न आय वर्ग से उच्च आय वाले उपनिवेशों में जाते हैं, उनका पानी पर खर्च की जाने वाली आय का अनुपात और भी कम हो जाता है। इसलिए निम्न आय वर्ग की कीमतों की संवेदनशीलता उच्च आय समूहों की तुलना में कहीं अधिक है। इससे यह स्पष्ट होता है की कीमतों का पानी की खपत पर प्रभाव हाशिए पर रहने वाले वर्ग पर ही अधिक होगा।

निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि पानी की मांग अत्यधिक मूल्य-संवेदी नहीं है। मुख्य कारण यह है कि लोग पानी का उपयोग एक आवश्यकता के रूप में ही करते हैं, न कि एक विलासिता के रूप में। इसका तात्पर्य यह भी है कि कीमत बढ़ाने से घरेलू पानी की खपत में उल्लेखनीय कमी नहीं आ सकती है। यह भी मत भूलिए जब तक किसी चीज की कमी बनी रहेगी लोग आवश्यकता की वजह से उसके भुगतान के लिए तो तैयार हो ही जाएंगे, लेकिन पानी जैसी जरूरी चीज के बारे में निर्णय लेते समय लोगों के सामर्थ्य को ही प्राथमिकता देनी होगी। पानी का मूल्य निर्धास्ण एक महत्त्वपूर्ण नीतिगत निर्णय है। इससे उच्च आय वर्ग की तुलना में गरीब वर्ग ही अधिक प्रभावित होगा।

घर में पानी की बर्बादी को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है घर में पानी बचाने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। कम प्रवाह वाले शावर और नल, दोहरी फ्लशिंग प्रणाली, कपड़े और बर्तन धोने के लिए पानी की बचत करने वाले उपकरण मदद कर सकते हैं। सरकार सभी को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही लागत वसूली के लिए मूल्य निर्धारण और इसके अत्यधिक उपयोग को रोकने में संतुलन बना रही है।

G-20 के सफलता पूर्वक आयोजन से दिखी भारत की नेतृत्व क्षमता

गोपाल कृष्ण अग्रवाल,

राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा

यदि मजबूत इरादे को लेकर नेतृत्व को लेकर नेतृत्व किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि जब भी और जहां भी उचित हो, श्रेय मिलना ही चाहिए। जी-20 का सफलतापूर्वक आयोजन व दिल्ली घोषणापत्र पर सर्वसम्मति का वैश्विक प्रभाव, भारत की वर्तमान एवं भविष्य की नेतृत्व के लिए भूमिकाओं के रूप में देख सकते है। चंद्रयान-3 की सफलता ने पहले ही भारत की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाकर भारत को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी देश के रूप में प्रस्तुत किया है। हाल में हुई दोनों ही घटनाएं, यह प्रदर्शित करती है कि यदि नेतृत्व में दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता व इच्छा शक्ति हो तो बड़ी- बड़ी चीजों को भी हासिल किया जा सकता है।

बचपन में हम पढ़ते थे कि भारत एक अमीर देश है, जहां गरीब रहते हैं इससे हमें यह पता चलता है कि तत्कालीन नेतृत्व किस प्रकार भारतीयों की वास्तविक क्षमताओं को उभारने में नाकाम हुआ था। मोदी के सत्ता में आते ही यह परिदृश्य पूरी तरह से परिवर्तित हुआ है। हमें कई बार महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री की कुछ पहल बहुत महत्वाकांक्षी एवं असंभव सी है। तत्पश्चात हमने देखा की यदि मजबूत इरादे को लेकर नेतृत्व किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम देखते है की हर समय विपक्ष का रवैया आलोचनात्मक व नई पहलों के लिए रुकावट करने वाला रहा हैं, ऐसे में सभी उद्देश्य पूर्ति कोई छोटी उपलब्धियां नहीं हैं। कोविड संकट से निपटना तय समय में सफलतापूर्वक घरेलू वैक्सीन तैयार करना और 230 करोड़ लोगो तक वैक्सीन पहुचाना एक सुचारू प्रशासनिक दक्षता का ही प्रमाण है।

कोविड के बाद आर्थिक विकास, आर्थिक सुधार को सटीक समय पर लागू करना, राजकोषीय प्रोत्साहन व महंगाई का सफल प्रबंधन, सरकार की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ है। कोविड के बाद विश्व के अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे राष्ट्र भी आर्थिक संकट से जूझ हैं जबकि भारत इससे अलग तीव्र गति से आर्थिक विकास पर अग्रसर है।

भारत द्वारा डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (यूपीआई) का विकास, जिसका गुणगान आज दुनिया कर रही है, आधुनिक मानव इतिहास में अद्वितीय साबित हो रहा है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि भारत के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम ने 47 साल के काम को मात्र 6 साल में पूरा कर दिखाया है। दिल्ली घोषणापत्र में जी-20 देशों द्वारा यूपीआई को अपनाना इस बात की ओर संकेत करते हैं कि वसुधैव कुटुंबकम (विश्व एक परिवार है) और आनो भद्राः क्रतवो: यंतु विश्वतः (हर दिशा से नेक विचार हमारे पास आएं) की हमारी प्राचीन अवधारणा मात्र दार्शनिक कथन नहीं हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें अपनी इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से ज़मीन पर लागू करके दिखाया है। विकासशील देशों को वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत मुफ्त टीके उपलब्ध करवाना हो या वैक्सीन पर आईपीआर प्रतिबंधों को दूर करना, प्रधानमंत्री जी का हर एक कदम सराहनीय रहा है। अब जी-20 के माध्यम से भारत अपने डिजिटल इन्फास्ट्रक्चर मॉडल को विश्व के लिए पब्लिक गुड के रूप में प्रस्तुत कर रहा है ।

इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि किसी वित्तीय कार्यक्रम को आईटी दिग्गजों के व्यक्तिगत लाभ व व्यवसाय के लिए नहीं बल्कि सबकी भलाई के लिए सार्वजानिक रूप से पेश किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण भारतीय उपलब्धी है जो कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रस्तुत किया गया है। मेरे लिए यह न सिर्फ प्रधानमंत्री का जन कल्याण कार्यक्रम है जो ‘एक राष्ट्र, एक परिवार, एक भविष्य’ का संदेश देता है बल्कि यह कार्यक्रम हमारा ध्यान इसलिए भी आकर्षित कर रहा है क्योंकि यह भारतीय नेतृत्व को वैश्विक पहचान देने का एक जरिया है। घरेलू कनेक्टिविटी वाला बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश हो या अभी जी-20 समूह के अंतर्गत भारत- मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा यह भारत में निवेश की सम्भावनाओं को तो बढ़ा रहा है और हमारी व्यापर एवं रणनीतिक सुरक्षा की आवश्यकतों को भी मजबूत करेगा। यह आर्थिक गलियारा न सिर्फ प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और मेहनत का परिचायक है बल्कि स्वेज कैनल व बंदरगाहों के माध्यम से व्यापार मार्ग को सुरक्षित करने के लिए इजरायल और ग्रीस जैसे यूरोपिय देशों से वार्तालाप करने की उनकी सूझबूझ का भी परिचायक है।

भारत – मध्य पूर्व यूरोप गलियारा, चीन के बीआरआई का जवाब है। बीआरआई के तहत एक के बाद एक देश जैसे पाकिस्तान, श्रीलंका व केन्या कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं । अब भारत दक्षिण एशियाई देशों की मजबूत आवाज भी बन रहा है और अफ्रीकी देशों के विकास और एकीकरण के स्वर को बुलंद कर रहा है।

Should they kill the goose for the egg?

By Gopal K Agarwal,

The ban on outsourcing may also be a sign of weakening of American confidence in the strength of dollar. The US has been running up higher and higher deficit.

 A succession of US visitors has told us that India is one of the most closed economies in the world. This is partly an attempt to legitimise anti-outsourcing legislation. The conventional test for gauging openness is tariff structures, on which India scores good as per WTO standards. New Delhi has strongly conveyed to Washington that any linkages of a quid pro quo in outsourcing would not be acceptable to it. It also holds the view that outsourcing is a commercial activity and should not be seen as a bilateral and hence not bedevil ties between India and the United States.

Americans were earlier in a position to win competition and control economies of other countries through monetary policies. They were vehemently establishing institutions such as IMF, WTO, GATT and World Bank to promote their interest by pursuing other countries to open their economies and remove trade barrier. When international trade agreements were extended to agriculture and services sectors, in which developed nations were not very comfortable and started loosing in competition, they started shouting anti-liberalisation slogans. Once this reverse process starts. it will not take much time for other nations to follow. US will be the biggest looser in the whole process. The US economy is based on accessing world markets. One cannot ban outsourcing of business process but continue to have access to world markets and international demands. US ban on outsourcing will have serious backlash.

Business process outsourcing (BPO) is a process through which some business processes are outsourced to other countries where they can be performed at a cheaper rate or at a better quality. This helps in globalizing national economies. Outsourcing depends on labour arbitrage. Per capital income of different countries varies.

Until national income of countries come on parity, these arbitrage opportunity will remain.

With the opening of the world economy and integration of international trade, BPO has created vast opportunities for the developing countries due to availability of cheap and skilled labour. India is considered to be a major beneficiary of this process. Take any field where knowledge is involved, India has the potential to become a global giant and an economic superpower. India has several advantages. Owing to availability of cheap and highly educated labour, the cost difference at which we can provide services and many commodities of comparable quality will put the other world at a great disadvantage.

India has cost-cum-competence advantage in professions such as law, accountancy, design, engineering, tax consultancy, financial and IT services. Doctors, MBAs, chartered accountants, nurses, lawyers and many other professionals are available in India at a much lower cost than the world over. Many multinational companies are setting up their R&D centers, BPO facilities and product development centers in India

 Recent technological revolution in the field of telecommunication etc. has put our infrastructure at par with global standards. India’s vast pool of English-speaking manpower, coupled with its educational system and training programmes, has helped transform the country into a global outsourcing superpower. The rapidly growing BPO industry has virtually turned the country into an electronic housekeeper to the world, taking care of a host of routine activities for multinational giants. As Indian training institutes churn out tens of thousands of computer literates every year, the vast majority has jobs waiting for it with the local firms rushing to spread wings to offer services at sharply lower rates.

On the back of these English-speaking, tech-savvy. Cheap manpower, India’s IT market has grown from $1.73 billion in 1994-95 to $16.5 billion in 2002-03. The country’s software exports were able to grow at 26 to 28 per cent during the current fiscal year ending March 2004

Now suddenly we hear anti-globalisation noises in America. Recently, several legislations have been passed in US that seek to deter the outsourcing of work previously done in the US states to developing countries. It seems strange for a country that in the past had been harping so loudly on opening economies without international trade barrier, to turn conservative in its approach.

The ban on outsourcing may also be a sign of weakening of American confidence in the strength of dollar. The US has been running up higher and higher deficit, which has crossed half trillion dollars this year. Earlier, this was being financed by attracting global currency reserves. The central banks world over were keeping their currency in the form of dollars, thereby increasing the demand for dollars and keeping it strong. Now other currencies are gaining strength and dollar is weakening. A national debate is required so that a consensus can be built on capital account convertibility and delinking of the rupee-dollar exchange rate. We have huge foreign exchange reserves: we may think of delinking rupee from dollar and allow it to float freely.

US has to understand that good economics should not be sacrificed at the altar of short-term policies, as said by our Prime Minister Atal Behari Vajpayee. He further added that it was somewhat perverse that Americans should turn protectionist and thus reinforce anti-globalisation crusades at a time when developing countries like India had successfully handled the political economy of resistance and had begun to open up.

Even Alen Greenspan, Chairman of Federal Reserve, said that the efforts to protect OS jobs through legislation could end up backfiring. He further said that US had a choice of erecting walls to foreign trade and even discouraging job-displacing innovation but this would surely slow the pace of competition, Initially tensions might appear to ease but only for a short while. Further US companies have little choice, if they don’t cut costs by outsourcing, they will rapidly become uncompetitive comparison to those companies that do. In that case many more US jobs will be lost as these companies shut down. Off-shoring is still only a small component of the business of many US-based companies.

Outsourcing is a two-way process, of which India was beneficiary. The world outsourcing market was estimated to be about five trillion dollars in 2002, according to Outsourcing Research Council Shri Colin Powell, the US Secretary of State, said that outsourcing is a reality of 21st century and an opportunity for both sides. Nearly 20 per cent of the total business is constituted by the IT and ITES market, which is growing at about 15 per cent per annum. Of this, India receives only about two per cent of the work, which indicates the huge potential. However, in a simultaneous reverse process, some of the best and biggest Indian companies are outsourcing strategic IT functions to some of the global companies.

Strategic outsourcing is in fact the fastest-growing segment in the Indian IT market as seen from the series of deals announced in the last few days. A notable deal is the one that struck in the recent past between Hewlett-Packard and Bank of India for over Rs 680 crore. It is also clear that global vendors have established their expertuse and experience in handling long-term, complex outsourcing needs of Indian companies to enable business transformation. It is not a sheer coincidence that strategic outsourcing is being opted by Indian companies at a time when the BPO phenomenon is at its peak. Indian non-IT companies are taking to outsourcing as they are on the lookout for vendors with the best domain knowledge. In simple terms, this is just a manifestation of globalisation.

But America’s selfish mentality is evident everywhere. Until America did not feel the heat of terrorism, it ignored terrorist activities of some countries in the name of freedom struggle. As soon as the heat turned towards USA all forms of terrorism becarne bad for the world. Similar is the case with international trade. Now that USA’s interests are clashing, it wants to wriggle out of agricultural and services sector agreements under WTO. In this unipolar world it is important that USA starts looking at the whole world neutrally.

(The writer can be contacted at gopalagarwal@hotmail.com)

Indian Capital Market: A Global Benchmark

By Gopal K Agarwal,
The government should know that speculation is an integral part of the capital market. It has to control speculation and not remove it. If speculation is bad, then the government should understand that currency is the biggest promoter of speculation and we have to move towards a barter system.

Technological advancements and extended reach have catapulted Indian capital market in a different league altogether. The vast geographical network created by stock exchanges along with brokers and sub-brokers throughout India, is unparalleled in the world. More than 900 members of NSE cover (as on April 2003) a total of 353 cities through a network of 2,765 VSATs and about 886 leased line connections.

Add to this the network of 213 depository data participants of National Securities other Depository Ltd (NSDL) with their branches at 1,718 locations, other members of Regional Stock Exchanges, approximately 750 members of Bombay Stock Exchange (BSE) and 122 Depository Participants of Central Depository Services Ltd (CDSL), together these cater to an investor base of more than 4 million accounts. If we also take a conservative estimate of 20 sub-brokers per broker we get more than 30,000 sub-brokers all over India.

The total capital employed by the 770 corporate members of NSE (for whom the data is available). It is more than Rs 12,603 crore as on March 2001. Add to this the employment generation through servicing of 4 million investors’ DP account and broking, subbroking offices Electronic network has provided trans- parency to investors with regard to price and time parity. Every investor in the country has instant access to online trading, providing him liquidity for his investments. Almost 100 per cent delivery transactions at stock exchanges are carried out electronically and are instantaneous. The infrastructure of NSDL has achieved so much success that even Finance Ministry is looking towards it for its ambitious project of creating National Tax Information Network (TIN).

In a short span, the derivatives market has achieved a turnover of Rs 4,398,548 million in the year 2003. The success of futures market in the derivatives segment has encouraged the government to open up commodities futures and provide similar trading mechanism to intermediaries involved in agricultural products, thereby bringing reforms to the commodities market.

The capital market has now become a catalyst to overdue banking sector reforms. Although Electronic Fund Transfer (EFT) or Real Time Gross Settlement (RTGS) is not in place as claimed by the RBI, the apex bank and its associates are working overtime to adapt to online networking and implement anywhere banking.

Another revolution which is taking place in the market is Straight-through-Processing (STP). It is a move to automate trade processes from initiation to execution to settlement. It involves electronically capturing and processing transactions in one pass, from the point of first “deal” to the final settlement.

Current practices involve costly multiple data reentry from paper documents and other sources that are susceptible to errors, discrepancies, delays and possible fraud. STP enables orders to be processed, confirmed. The government should know that speculation is an integral part of the capital market. It has to control speculation and not remove it. Currency is the biggest promoter of speculation and we have to move towards a barter system cleared and settled electronically, in a shorter time period, more cost-effectively and with fewer errors than under traditional methods such as phone, fax, email etc, that require human intervention. Once this is fully implemented, the Indian capital market will have no parallel in the world.

However, there is a caveat. Technology in itself cannot contribute to the development unless it reaches the masses. This role has been effectively played by a strong force of professionally-qualified market intermediaries who are adequately capitalised and are technically savvy with entrepreneurial zeal. With the implementation of SEBI Act 1992 and recent amendments giving it vast powers, the regulatory framework is strong enough to take care of compliances and investors’ protection.

With all these things in place, the market is poised to take a quantum jump only if Government takes care of the problems of the market with all its subtle aspects.

The problems being faced by the markets are enumerated below:

Over-regulation is the main problem. Of course, effective regulations are a must. However, if regulations are so rigid that its compliance becomes impractical and impossible in normal circumstances then instead of reforming the intermediary, the government will end up killing it. In the process, well-intentioned intermediaries as well as investors will prefer staying away from the system. Also, there is a multiplicity and overlapping of regulators like Sebi, RBI, Ministry of Finance, Stock Exchanges, Depositories etc. Regulation is through multiple regulations like Securities Contract (regulation) Act 1956, Companies Act 1956, Income Tax Act 1961, Service Tax, Indian Stamp Act 1899, The Limitation Act 1963, The Negotiable Instruments Act 1881, Benami Transactions (prohibition) Act 1998, Indian Contract Act 1872, and Indian Penal Code.

Intermediaries have to bear high costs including establishment, infrastructure and employees cost, technological cost which include networking, equipment and software cost, cost of capitalisation and most important is the high cost of compliance and regulatory fees like Sebi fees, NSE turnover tax, stamp charges, service tax, compulsory insurance and annual membership fees. The government and the regulators have to understand that if they want investor services at a reasonable cost, they should work with the intermediaries.

Absence of banks and other modes of financing like margin trading, is leading to a shortage of liquidity to the intermediaries. Non-involvement of intermediaries in the decision-making process is another major problem. Further, the Government has not given sufficient importance to market intermediation- tion by giving it an industry status. The plea bargaining mechanism which avoids lengthy court battles and allows early settlement of disputes, is also not yet implemented.

There is absence of self-regulatory organizations (SRO) which can understand the problems of the market in a better way and can give practical and effective solutions. There is no uniform Stamp Act across various states and the government has not come out with clarifications regarding digitally signed documents.

Recently, the Company Law has proposed to levy cess under section 441 on turnover at the rate of 0.05-1 per cent, where the beneficiary is the manufacturing sector but the cost will have to be borne by the service sector also, and that too on the basis of turnover at a rate which is higher than the commission being charged by intermediaries from their clients.

Recently, SEC chairman William Donaldson said that a regulator has to con- sider the proper role of market intermediaries and self-regulatory organisations, participants to ensure that their views are heard on how markets should work.

Back home, Sebi has appointed an eight-member committee of eminent economists who will file a report on the regulations of the capital market. It now hopes that the view of this committee will help design a proper framework for ensuring smooth and successful operations of the market and give Indian markets an international perspective and make it a global benchmark. It is time intermediaries are understood in the right perspective. Only then can the practical problems be solved properly.

The author is Member, central Economic Cell, BJP

A National, not communal, issue

By Gopal K Agarwal,

A Ram temple at Ayodhya will restore national pride

The Ram Janam bhoomi issue is not a religious but a political issue. The moment we consider it a religious matter, it becomes a conflict between Hindus and Muslims. Hindu philosophy talks of being universal, omniscient, omnipotent and omnipresent. It tells us that all forms of life are manifestations of the same divinity.

Babar was not a religious leader. He invaded India and enslaved us. The rulers took pride in calling themselves idol-busters (bud shikast). They forcibly converted the local population to their religion and destroyed monuments of our cultural heritage. Anything associated with them causes humiliation; it fills our heart with shame. This has nothing to do with Islam, any outsider doing the same would provoke similar feelings

Shri Ram was a person of high character, the mani- festation of great human values, an ideal raja who destroyed evil forces. Everything associated with him fills our heart with reverence. Ayodhya is historically and mythologically Ram’s abode. In the past, in many countries, mosques have been shifted to different locations due to various reasons.

The majority of Indians identify themselves with Ram. When Ramayana was telecast on television, almost the whole country came to a virtual standstill during the airing of the episodes. But a small minority, due to ignorance, wants to be associated with Babar.

In a democracy, if there is a difference of opinion, the will of the majority will prevail. The will of the majority cannot be suppressed in the name of protecting the minority. The current propaganda has sidetracked us, we begin defending ourselves within the parameters defined by them. We don’t need to prove ourselves as secular in their definition. Ignoring the national aspect of the issue and making it a religious matter, some people are trying to tarnish the RSS and allied organisations as communal.

Take any social field, and the RSS cadres have worked relentlessly there. The Vidya Bharti in education, Seva Bharti in social service, Bhartiya Mazdoor Sangh in labour, Bhartiya Kisan Sangh among farmers.

Vanavası Kalyan Ashram in tribal and remote areas, Vishwa Hindu Parishad among Hindus of the world, Bharat Vikas Parishad, Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad, Swadeshi Jagran Manch, BJP, the list goes on. Almost forty na- tional organisations and hundreds of organisations at regional levels-all working to take our country to the pinnacle of glory.

Nobody is competent to teach Hindus universal brotherhood and equality of all religions. We revere Allah as we worship Ram. All religions coming to India were welcomed with an open heart. We want peace with honour.

The temple of Ram will be built at the janambhoomi. If this is done with consensus, very good. If it is done by legislation, it is not that good. And if it is done by force, it will be bad. We are not begging for a temple at Ayodhya. It is our right and we shall have it. India is a great nation and we shall have our pride restored.

(The writer is member, Central Economic Cell, BJP)